Telangana 10th Admit Card 2023 Released: तेलांगना दसवीं परीक्षा 2023 के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की तेलांगना एसएससी परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हो, वे टीएस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bse.telangana.gov.in. इसके साथ ही हॉल टिकट डाउनलोड करने कि लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, तेलांगना ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं.


इन कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं हॉल टिकट


ये हॉल टिकट रेग्यूलर, प्राइवेट, ओएसएससी और वोकेशनल स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं. ये भी जान लें कि टीएस एसएससी एग्जामिनेशन रेग्यूलर और एक बार फेल कैंडिडेट्स के लिए 2 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे और 13 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. पेपर एक ही शिफ्ट में होंगे जिनकी टाइमिंग होगी सुबह 9.30 से 12.30.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें हॉल टिकट



  • हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bse.telangana.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – SSC Hall Tickets 2023. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • ये आगे आपके काम आ सकता है.

  • अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

  • कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ऑब्जेक्टिव पेपर यानी पार्ट बी सभी विषयों में आखिरी के आधे घंटे में ही आंसर करना है.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इवेंट मैनेजमेंट की फील्ड में ऐसे बनाएं करियर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI