तेलंगाना स्टेट (TS) यूनिवर्सिटी एग्जाम 2021 जारी कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा की गई एक नई घोषणा में TSCHE ने क्लियर कर दिया है कि निर्धारित परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा.
TSCHE के एक अधिकारी ने यह भी कहा है, "परीक्षाओं को स्थगित करने का कोई सवाल ही नहीं है. सभी परीक्षाएं संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा घोषित टाइम टेबल के अनुसार आयोजित की जाएंगी." गौरतलब है कि यह घोषणा परीक्षा स्थगित करने की मांग के जवाब में की गई है.
कुछ छात्र संगठन परीक्षा रद्द करने की कर रहे थे मांग
TSCHE के अनुसार कुछ छात्र संगठन परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. खासतौर पर इंजीनियरिंग कोर्सेस और कन्वेंशनल डिग्री पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए इस मांग में वृद्धि हुई थी. इन छात्र संगठनों ने परीक्षा ऑनलाइन कराने की भी मांग की. हालांकि सभी मांगों पर विराम लगाते हुए, TSCHE ने घोषणा की है कि TS विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 का ऐसा कोई स्थगन नहीं होगा और सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी.
5 जुलाई से TS यूनिवर्सिटी परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी है
गौरतलब है कि 5 जुलाई 2021 से डिग्री और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए TS यूनिवर्सिटी परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी हैं. उस्मानिया विश्वविद्यालय के तहत निर्धारित परीक्षाएं भी 6 जुलाई 2021 को शुरू हुईं है. वहीं छात्र कोविड-19 की वजह से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे. कई छात्रों ने यह भी मांग की थी कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाए क्योंकि कई छात्रों का अभी तक वैक्सिनेशन नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI