तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET) 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार छात्र 5 जून तक प्रवेश परीक्षा के लिए परिषद की वेबसाइट pgecet.tsche.ac.inपर पर अप्लाई कर सकते हैं.
लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक “ कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों के कारण TS PGECET 2021 के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/06/2021 तक बढ़ा दी गई है.” बता दें कि प्रवेश परीक्षा 19 से 22 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी.
TS PGECET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
TS PGECET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क एससी, एसटी, पीएच श्रेणियों के लिए 500 रुपये और अन्य के लिए 1,000 रुपये है. आवेदन पत्र और शुल्क केवल ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद TSCHE की ओर से, 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी , वास्तुकला, फार्मेसी, ग्रेजुएट लेवल के Pharm-D (पोस्ट बैकलौरीएट) जैसे पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है.
परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित होगी
TS PGECET 2021 परीक्षा कुल 120 अंकों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कट-ऑफ 30 अंक है. एससी और एसटी छात्रों के लिए कोई न्यूनतम कट-ऑफ अंक नहीं है. वहीं TS PGECET में गलत उत्तर देने के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
RBI Grade B Phase II Result: ग्रेड बी ऑफिसर (DEPR/DSIM) फेज- 2 रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI