तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी ( TSWREIS) ने अपने रेजिडेंशियल जूनियर कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या 10वीं क्लास की फाइनल परीक्षा के मार्क्स जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इसे पहले प्रवेश परीक्षा TSWRJC CET 2021 को कैंसल कर दिया गया था.


10 जून तक अपलोड कर सकते हैं मार्क्स
बता दें कि इस साल इन कॉलेजों में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष या कक्षा 11 में एडमिशन एसएससी ग्रेड और सीजीपीए के आधार पर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट tswreis पर 10 जून तक अपलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले मार्क्स अपलोड करने की डेडलाइन 7 जून थी.


ऑनलाइन ग्रेड न देने वाले स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा एडमिशन
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “ एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी में कला, विज्ञान और वोकेशनल कोर्सेस में प्रथम वर्ष के इंटरमीडिएट में प्रवेश के लिए एसएससी ग्रेड और सीजीपीए की ऑनलाइन एंट्री की अंतिम तिथि 07.06.2021 से बढ़ाकर 10.06.2021 कर दी गई है.”बयान में ये भी कहा गया है कि रिजर्वेशन क्राइटेरिया और प्रिफरेंस ऑर्डर का पालन करते हुए 10वीं क्लास के मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. जो उम्मीदवार अपने ग्रेड ऑनलाइन प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.”


TSWREIS वेबसाइट पर कैसे करें मार्क्स अपलोड
1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tswreis.in पर जाएं
2- “RJCCET-2021- इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में एडमिशन-ऑनलाइन अपलोडिंग ऑफ SSC ग्रेड्स इन सब्जेक्ट और CGPA  लिंक पर क्लिक करें.
3 अब अगले पेज पर कहीं भी क्लिक करें.
4- एक नया पेज ओपन हो जाएगा. सर्विस सेक्शन के अंडर “SSC ग्रेड की ऑनलाइन अपलोडिंग” लिंक पर क्लिक करें.
5-  अब अपना आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
6- इसके बाद अपने एसएससी अंक अपलोड करें.


ये भी पढ़ें


Simultala Awasiya Vidyalaya Result 2021: कक्षा 6 का प्रवेश परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक


IBPS RRB 2021 Notification: ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट की पोस्ट के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI