TVVP Recruitment 2018: यहां निकली हैं असिस्टेंट सर्जन की 1133 नौकरियां
TVVP Recruitment 2018: योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स 5 अप्रैल से 4 मई तक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
![TVVP Recruitment 2018: यहां निकली हैं असिस्टेंट सर्जन की 1133 नौकरियां TVVP Recruitment 2018: Apply online for 1133 Civil Assistant Surgeon @tvvprecruit.telangana.gov.in TVVP Recruitment 2018: यहां निकली हैं असिस्टेंट सर्जन की 1133 नौकरियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/07133415/tvvss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TVVP Recruitment 2018: तेलंगाना विद्या विधान परिषद ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटफिकेशन तेलंगाना के सरकारी हॉस्पिटल्स में 1133 असिस्टेंट सर्जन की नौकरियों के लिए है. योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स 5 अप्रैल से 4 मई तक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख: एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत- 5 अप्रैल, 2018 एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 4 मई, 2018 एप्लिकेशन फीस देने की आखिरी तारीख- 4 मई, 2018
आयु सीमा: अधिकतम 41 साल
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री. मेडिकल काउंसिल में परमानेंट रजिस्ट्रेशन.
एप्लिकेशन फीस: 600 रुपये
मोड ऑफ फीस पेमेंट: एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन पे की जा सकती है.
ऐसे करें एप्लिकेशन अप्लाई: -सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tvvprecruit.telangana.gov.in/ को ओपन करें. -इसके बाद "Current Openings" पर क्लिक करें. -फिर आपको "Online Application" का विकल्प मिलेगा. -इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में ध्यान से सारी जानकारी भरें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर ले लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)