नई दिल्ली: मुंबई के रहने वाले जुड़वा भाई रोहन और राहुल चेम्बाकसेरिल ने सीआईएससीई बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में एक समान अंक हासिल किए हैं. दोनों का रिजल्ट 96.5 प्रतिशत है. रोहन और राहुल मुंबई के खार इलाके के जसुदाबेन एमएल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. अच्छे अंक आने से खुश दोनों भाईयों ने बताया कि वे विज्ञान विषय में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं.
उनकी मां सोनल चेम्बाकसेरिल ने बताया, ‘‘दोनों ना सिर्फ एक जैसे हैं बल्कि उनकी आदतें भी एक जैसी हैं. दोनों एक साथ बीमार होते हैं और एक ही समय पर उन्हें भूख भी लगती है लेकिन दोनों के एक जैसे नंबर आने से हम भी हैरान हैं.’’उन्होंने बताया, ‘‘रोहन और राहुल स्कूल में साथ पढ़ते हैं, दोनों घर में भी पढ़ाई साथ करते हैं.’’
भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने पिछले हफ्ते 12 वीं और 10 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. इसमें एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी ली है. 12 वीं क्लास में 49 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 10वीं क्लास में 15 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI