(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UBSE Uttarakhand Board Exam Datesheet 2021: उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं होगीं 4 से 22 मई तक, पढ़ें डिटेल्स
UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Exam 2021 Date: उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा शेड्यूल को लेकर जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक़ 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं का आयोजन 4 से 22 मई 2021 तक किया जाएगा. वहीं प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत राज्य के स्कूल आज से खोले जा रहें हैं.
UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Exam 2021 Date schedule announced: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा राज्य के शासकीय और गैर-शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा ऐलान कर दिया गया है. उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 और उत्तराखण्ड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 4 मई से शुरू होगा और यह परीक्षा 22 मई को खत्म होगी. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षायें दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जबकि 12वीं कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
इस तारीख से होगी उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं
उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं कि प्रायोगिक परीक्षाएं 3 अप्रैल से 25 अप्रैल 2021 तक होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं खत्म होने के बाद वार्षिक लिखित परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. आपको बतादें कि उत्तराखंड बोर्ड ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की अवधि को कम रखने के उद्देश्य से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में कराये जाने का फैसला लिया है. सुबह की पाली में कक्षा 10वीं के विभिन्न पेपरों का आयोजन होगा जबकि कक्षा 12वीं के विभिन्न पेपरों की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी.
जल्द होगा जारी उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइम-टेबल 2021
उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का तो ऐलान कर दिया है. लेकिन अभी तक विषयवार तारीखों की घोषणा नहीं की है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा यूबीएसई 10वीं टाइम-टेबल 2021 और यूबीएसई 12वीं टाइम-टेबल 2021 को जल्द ही जारी किया जाएगा. उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट, ubse.uk.gov.in पर जारी किये जाएंगे. सभी संबंधित स्टूडेंट्स उत्तराखण्ड बोर्ड डेटशीट 2021 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI