UK Board Pending Exams Date Announced: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने अंततः क्लास 10 और 12 की बची हुयी परीक्षाओं की तारीख डिक्लेयर कर दी है. नये शेड्यूल के अनुसार अब ये परीक्षाएं 20 जून से 23 जून 2020 के बीच मध्य आयोजित की जायेंगी. ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम्स 2020 की केवल तारीखें घोषित की हैं, अभी डेटशीट के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है. पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही सब्जेक्टवाइज़ डेटशीट भी रिलीज़ कर दी जायेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिये वे समय-समय पर यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. ऐसा करने के लिये यूबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है www.ubse.uk.gov.in. कोरोना और उसके बाद हुये लॉकडाउन की वजह से ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं, जिनके आयोजन की तारीख अब घोषित की गयी है.


एग्जाम सेंटर होंगे सैनिटाइज –


पेंडिंग परीक्षाओं को जल्दी खत्म करने के लिये ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जायेंगी ताकि जल्दी से जल्दी परीक्षायें संपन्न हो जायें. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स कि चिंता को समझते हुये उत्तराखंड एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पंडित ने उन्हें आश्वस्त किया कि परीक्षाओं के पहले 15 से 19 जून के मध्य एग्जाम सेंटर्स को भली प्रकार सेनिटाइज़ किया जायेगा उसके बाद ही परीक्षायें आयोजित होंगी. दरअसल वहां अभी करीब 350 एग्जाम सेंटर हैं जो क्वैरंटीन सेंटर्स की तरह प्रयोग हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा कि लिये सारी सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन भी किया जायेगा.


कोविड की वजह से पूरी प्रक्रिया लेट हो गयी है पर बोर्ड ने इशारा किया है कि परीक्षाएं खत्म होते ही यूके बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन आरंभ कर दिया जायेगा. इसके हिसाब से जून में कॉपियां जांचने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उत्तराखंड स्टेट सेक्रेटरी मीनाक्षी सुंदरम के, ने इस बारे में बात करते हुये कहा कि उन्होंने बोर्ड को निर्देश दिये हैं कि इवैल्युएशन वर्क 15 जुलाई तक खत्म कर दिया जाये ताकि जुलाई एंड तक परिणाम घोषित किये जा सकें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI