UBSE UK Board 2025: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया मॉडल क्वेश्चन पेपर, जानिए कहां से कर सकेंगे डाउनलोड
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर क्लास 10वीं और 12वीं के मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे हैं वो इस डाउनलोड कर प्रैक्टिस कर सकते हैं.
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने 2025 के लिए क्लास 10वीं और 12वीं के मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने जा रहे हैं, वे इन मॉडल क्वेश्चन पेपर को आधिकारिक वेबसाइट (ubse.uk.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए विषयवार मॉडल क्वेश्चन पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए हैं, साथ ही अलग-अलग आंसर की (उत्तर कुंजी) पीडीएफ भी उपलब्ध कराई हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ने का बना रहे हैं मन तो STEM कोर्स में लें एडमिशन, मिलेगा ये फायदा
छात्र इन मॉडल पेपर्स का अध्ययन कर आगामी परीक्षा के पैटर्न और अंकन योजना से परिचित हो सकते हैं. मॉडल पेपर छात्रों को प्रत्येक विषय की परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त, छात्र वेबसाइट पर पिछले वर्षों के यूके बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रश्न पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाएं इस बार शुक्रवार, 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.
2 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन तिथियों को मंजूरी दी गई. इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 2,23,000 से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले सालों की तुलना में अधिक है और परीक्षा के महत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.
प्रदेश भर में 1245 परीक्षा केंद्र निर्धारित
विद्यार्थियों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा के सही तरीके से संचालन के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं. यह परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी तैयारी के लिए एक स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा.
10वीं की परीक्षा 2025 का पेपर शेड्यूल
21 फरवरी 2025 को हिंदुस्तानी संगीत (मेलोडिक वादन) और टाइपिंग (अंग्रेजी या हिंदी) की परीक्षा होगी. हिंदी का पेपर 22 फरवरी 2025 को, विज्ञान का 24 फरवरी 2025 को और उर्दू की परीक्षा 25 फरवरी 2025 को होगी. 27 फरवरी 2025 को हिंदुस्तानी संगीत (गायन) और हिंदुस्तानी संगीत (पर्कसन वादन) की परीक्षा होगी. 28 फरवरी 2025 को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी, जो केवल लड़कियों के लिए होगी, जबकि लड़कों और उन लड़कियों के लिए जिन्हें यह अनिवार्य विषय नहीं है, यह वैकल्पिक विषय होगा.
1 मार्च 2025 को संस्कृत की परीक्षा, 3 मार्च 2025 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 5 मार्च 2025 को सामाजिक विज्ञान, 6 मार्च 2025 को पंजाबी और बंगाली की परीक्षा होगी. 7 मार्च 2025 को गणित, 8 मार्च 2025 को सूचना प्रौद्योगिकी और रंजन कला की परीक्षा होगी. 10 मार्च 2025 को व्यापारिक तत्व, बहीखाता एवं लेखाशास्त्र, और कृषि की परीक्षा होगी. 11 मार्च 2025 को आईटीईएस, ऑटोमोटिव, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, इलैक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, मल्टीस्किलिंग, और प्लंबर से संबंधित विषयों की परीक्षा होगी.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2025 का पेपर शेड्यूल
21 फरवरी 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि 22 फरवरी 2025 को हिंदुस्तानी संगीत (गायन), हिंदुस्तानी संगीत (मेलोडिक वादन), और हिंदुस्तानी संगीत (ताल वादन) की परीक्षा होगी. 24 फरवरी 2025 को सैन्य विज्ञान और शिक्षाशास्त्र, 25 फरवरी 2025 को भूगोल और लेखांकन की परीक्षा होगी.
27 फरवरी 2025 को इतिहास और जीव विज्ञान, 28 फरवरी 2025 को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी. 1 मार्च 2025 को राजनीति विज्ञान की परीक्षा, 3 मार्च 2025 को ड्राइंग और पेंटिंग की परीक्षा, 4 मार्च 2025 को मनोविज्ञान और भौतिकी, 5 मार्च 2025 को गृह विज्ञान, 6 मार्च 2025 को अंग्रेजी, 7 मार्च 2025 को पंजाबी, 8 मार्च 2025 को रसायन विज्ञान, 10 मार्च 2025 को अर्थशास्त्र, और 11 मार्च 2025 को आईटीईएस की परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें: लाखों रुपये का होगा पहला पैकेज, नौकरी की नहीं कोई टेंशन- ये हैं आपके लिए बेस्ट AI कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI