IB ACIO से लेकर UCEED तक, जारी हुई इन परीक्षाओं की आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड
IB ACIO – II, UCEED, CEED: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने आईबी एसीआईओ रिक्रूटमेंट एग्जाम की आंसर-की रिलीज कर दी है. आईआईटी बॉम्बे ने यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है.
![IB ACIO से लेकर UCEED तक, जारी हुई इन परीक्षाओं की आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड UCEED CEED 2024 Answer Key Released by IIT Bombay IB ACIO II Answer Key Released by Ministry Of Home Affairs IB ACIO से लेकर UCEED तक, जारी हुई इन परीक्षाओं की आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/e28addd086cd7a8fbe8c893f33aba83b1706065570919140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IB ACIO – II, UCEED 2024, CEED 2024 Answer Key: आईबी एससीआईओ रिक्रूटमेंट एग्जाम से लेकर यूसीईईडी और सीईईडी प्रवेश परीक्षा तक बहुत से एग्जाम्स की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन परीक्षाओं में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है. आईबी एसीआईओ परीक्षा की आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर आपत्ति भी की जा सकती है.
आईबी एसीआईओ आंसर-की
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड II की आंसर-की रिलीज कर दी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 995 पद भरे जाएंगे. जो कैंडिडेट टियर वन एग्जाम में बैठे हों, वे आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mha.gov.in.
कर सकते हैं आपत्ति
आईबी एसीआईसीओ परीक्षा की आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. अगर आपको किसी सवाल पर ऑब्जेक्शन करना हो तो आंसर-की लिंक से ही कर सकते हैं. इसके बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यूसीईईडी और सीईईडी 2024 आंसर-की
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने सीईईडी और यूसीईईडी परीक्षा 2024 की आंसर-की रिलीज कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी हो, वे इन दोनों वेबसाइट्स पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं - uceed.iitb.ac.in, ceed.iitb.ac.in. इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है.
इस तारीख तक करें आपत्ति
इन पर आपत्ति की जा सकती है. इसके लिए 25 जनवरी शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. इसके बाद फाइनल आंसर-की 31 जनवरी के दिन रिलीज की जाएगी. यूसीईईडी नतीजे 8 मार्च के दिन और सीईईडी नतीजे 6 मार्च के दिन जारी होंगे.
सीईईडी आंसर-की का डायरेक्ट लिंक. यूसीईईडी आंसर-की का डायरेक्ट लिंक.
यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कई पदों पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)