UCEED, CEED 2023: UCEED और CEED परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
UCEED CEED 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी है.
![UCEED, CEED 2023: UCEED और CEED परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई UCEED CEED Exam 2023 Last Date to Apply Extended Again by IIT Bombay now register till 9 november UCEED, CEED 2023: UCEED और CEED परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/73ef7734a5769423e6a4ddfcac864cba_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UCEED CEED 2023 Registration Last Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने अंडर ग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन और कॉमन इंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन 2023 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है. अब यूसीईईडी और सीईईडी एग्जाम 2023 (UCEED & CEED 2023) के लिए 09 नवंबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. बता दें कि इन दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है. पिछली बार अप्लाई करने की अंतिम तारीख 04 नवंबर 2022 थी.
इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई
आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – ceed.iitb.ac.in या uceed.iitb.ac.in जैसा कि आप देख सकते हैं कि आवेदन की लास्ट डेट दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है इसलिए इस मौके का फायदा उठाएं. फिर से ये मौका नहीं मिलेगा.
कितना है आवेदन शुल्क
अंडर ग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन और कॉमन इंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्लयूडी कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1800 रुपये तय की गई है.
कैसे करना है अप्लाई
- यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पोर्टल होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर रजिस्टर करें और दिए गए निर्देशानुसार एप्लीकेशन भरें.
- इस पेज पर अपने सभी डिटेल्स भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करें.
- अब अंडर ग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन और कॉमन इंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस भरें.
- इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- यहां से एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें और भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)