महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (MGCU) पहले और दूसरे वर्ष के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के छात्रों और फर्स्ट ईयर के पोस्टग्रेजुएट छात्रों को बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट करेगी. छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय COVID-19 मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से लिया गया है क्योंकि मौजूदा परिस्थिति में परीक्षाएं संभव नहीं हैं.


सोशल मीडिया पर भी विश्वविद्यालय ने दी है जानकारी


विश्वविद्यालय ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी की है. इसमें कहा गया है, “छात्रों को एक बड़ी राहत देते हुए, MGCU द्वारा पहले और दूसरे वर्ष के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के छात्रों और फर्स्ट ईयर के पोस्टग्रेजुएट छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि देश में COVID -19 के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है. ”






 


विश्वविद्यालय ने 4 अप्रैल को अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को स्थगित किया था


बता दें कि विश्वविद्यालय ने 4 अप्रैल को अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. बता दें कि  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं 5 अप्रैल से आयोजित होने वाली थीं.


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हो रहा है. बीते दिन ढाई लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए ही कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 


ये भी पढ़ें


SBI Clerk Pharmacist 2021: SBI क्लर्क फार्मासिस्ट के 67 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, 3 मई है लास्ट डेट


Exam Postponed: तमिलनाडु में कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित, प्रैक्टिकल एग्जाम तय शेड्यूल के मुताबिक रहेंगे जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI