UGC Revised Guidelines 2020: यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस के साथ ही यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर एग्जाम्स के लिए जारी की SOP
यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइंडलाइंस जारी करने के बाद Standard Operating Procedure भी रिलीज़ कर दिया है. इसी के अंतर्गत फाइनल ईयर के एग्जाम कंडक्ट होंगे.
![UGC Revised Guidelines 2020: यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस के साथ ही यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर एग्जाम्स के लिए जारी की SOP UGC Alongwith MHRD After Revised Guidelines Releases SOPs Also UGC Revised Guidelines 2020: यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस के साथ ही यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर एग्जाम्स के लिए जारी की SOP](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11013728/exam-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC Releases SOPs For Final Year Exams 2020: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट के साथ मिलकर रिवाइज्ड गाइडलाइंस के बाद यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर एग्जाम्स के लिए एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र भी रिलीज़ कर दिया है. इस एसओपी में बताये गये निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ये सावधानियां कोविड – 19 की वजह से ली जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को कोई खतरा न हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें 6 जुलाई को यूजीसी की जारी गाइडलाइंस में यह फैसला हुआ था कि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी. परीक्षाएं आयोजित कराते समय सावधानी रखी जाएगी. ये परीक्षाएं 30 सितंबर 2020 से आरंभ होंगी और इनका प्रकार ऑनलाइन, ऑफलाइन या ब्लंडेड कुछ भी हो सकता है. यह परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था तय करेगी.
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र –
- नयी रिलीज़ एसओपी में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को जो एडमिट या आइडेंटिटी कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए इश्यू किए जाएंगे, वही उनके लिए पास का काम भी करेंगे. राज्य सरकार लोकल अथॉरिटीज़ को ये निर्देश दें कि परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स से लेकर परीक्षा संचालित करने के लिए जरूरी हर व्यक्ति जैसे (परीक्षक) तक को आवाजाही की परमीशन दी जाए साथ ही उन्हें इस बाबात पास भी इश्यू किए जाएं.
- एग्जामिनेशन हॉल में हर जगह डिसइंफेक्टेंट छिड़का जाए जैसे दीवार, गेट, ज़मीन, दरवाजों आदि पर. सैनिटाइजर और लिक्विड शोप की बोतलें एंट्री गेट, एग्जाम रूम, स्टाफ रूम आदि सब जगह रखी होनी चाहिए.
- स्टाफ के एंट्री प्वॉइंट पर थर्मल चेकिंग की व्यवस्था की जाए. स्टाफ वैरीफिकेशन हो जाने के बाद यह काम कर रहे लोगों को फ्रेश मास्क और गल्व्स दिये जाएं.
- हर सेशन के बाद स्टूडेंट्स का सीटिंग एरिया ठीक से सैनिटाइज़ किया जाए. वॉशरूम्स भी साफ और डिसइंफेक्ट किए जाएं.
यही नहीं स्टाफ को एग्जाम एरिया में घुसने के पहले एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा जिसमें वे यह डिक्लेयर करेंगे कि उन्हें किसी प्रकार की कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं है. अगर कोई इसके बावजूद अस्वस्थ पाया जाता है तो उसे तुरंत एग्जाम सेंटर छोड़ने के लिए कह दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी प्री परीक्षा 2019 की तारीख जारी, जानें कब होगी HPAS CCE प्रीलिम्स UPHESC यूपी में डिग्री कॉलेजों के ले ‘प्राचार्य भर्ती 2017 लिखित परीक्षा’ की तारीख घोषितEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)