Teachers Day 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शिक्षक दिवस के मौके पर कई शोध स्कीम्स का ऐलान किया है. देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों को इससे लाभ होगा. यूजीसी  के द्वारा नई फेलोशिप 05 सितंबर से शुरू की जा रही हैं. हमने यहां यूजीसी फेलोशिप और अनुसंधान अनुदान स्कीम्स की सूची दी है. 


सेवानिवृत्त फैकल्टी मैंबर्स के लिए फैलोशिप


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फेलोशिप रिटायर्ड फैकल्टी सदस्यों को अनुसंधान के अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. इस फेलोशिप के लिए 100 स्लॉट उपलब्ध हैं और चयनित उम्मीदवारों को फेलोशिप के रूप में हर महीने 50,000 रुपये और आकस्मिकता के रूप में 50,000 रुपये हर साल वर्ष दिए जाएंगे. 


इच्छुक उम्मीदवार अधिकतम 67 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनके सुपरविजन में 10 पूर्णकालिक छात्र पीएचडी शोध कर रहे हैं, आवेदन करने के पात्र हैं. साथ ही इन 10 छात्रों में से तीन ने पिछले 10 साल के दौरान अपनी डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही, आवेदक ने प्रिंसिपल इवेस्टीगेटर के रूप में, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित कम से कम तीन रिसर्च प्रोजेक्ट को संभाला हो.  इस फेलोशिप का कार्यकाल तीन साल या 70 साल तक, जो भी पहले हो, तक होगा.


सेवा के दौरान फैकल्टी मैंबर्स को रिसर्ट ग्रांट


इस फेलोशिप का उद्देश्य नियमित रूप से नियुक्त फैकल्टी मैंबरों को रिसर्च के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के तहत 200 चयनित उम्मीदवारों को दो साल के कार्यकाल के लिए 10 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी.


इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने आवेदन जमा करने की तारीख तक विश्वविद्यालय / संस्थान में कम से कम 10 साल की सेवा शेष बची हो. इसके अलावा, उम्मीदवारों ने पांच पूर्णकालिक उम्मीदवारों के पीएचडी शोध प्रबंध का सफलतापूर्वक सुपरविजन किया हो. राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सरकार या निजी एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित कम से कम दो रिसर्ट प्रोजेक्ट को पूरा किया हो.


सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड


इस फेलोशिप का उद्देश्य सिंगल बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें  रिसर्च कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे पीएचडी डिग्री प्रदान की जा सके, स्लॉट की कोई निश्चित सीमा नहीं है. इस फेलोशिप का कुल कार्यकाल पांच साल का होगा.


पात्रता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/संस्थानों में किसी भी स्ट्रीम/विषय में पीएचडी करने वाली कोई भी अकेली लड़की, जो नियमित, पूर्णकालिक पीएचडी कार्यक्रम में रजिस्टर्ड है, इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकती है. उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से कम (सामान्य श्रेणी में) और आरक्षित श्रेणी में 45 वर्ष से कम होनी चाहिए.


नए फैकल्टी मैंबरों के लिए डॉ डीएस कोठारी रिसर्च ग्रांट


फेलोशिप नियमित रूप से नियुक्त फैकल्टी मैंबरों को रिसर्च के अवसर प्रदान करेगी. इस योजना के तहत 132 चयनित उम्मीदवारों को दो साल के कार्यकाल के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.


योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर के स्थायी पदों पर नव नियुक्त हो. उम्मीदवार के पास कम से कम पांच रिसर्च पेपरों के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को नियुक्ति की तारीख से दो साल के भीतर आवेदन करना चाहिए.  


ये भी पढ़ें-


BSF Head Constable Recruitment 2022: बीएसएफ में 1312 हेड कांस्टेबलों की भर्ती, 19 सितंबर तक करें आवेदन 


DU Assistant professor Recruitment 2022: दयाल सिंह कॉलेज में 119 असिस्टेंट प्रोफेसरों की निकली भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI