UGC online Education 2020: देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दो समितियों का गठन किया है. इन समितियों के गठन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष डीपी सिंह द्वारा बताया गया कि इस समय छात्र अपनी परीक्षा, नामांकन और पढ़ाई के साथ-साथ अपने भविष्य की संभावनाओं को लेकर चिंतित एवं परेशान हैं. क्योंकि लॉक डाउन में जब महाविद्यालय / विश्वविद्यालय सब बंद हैं. ऐसे में यह सहज ही सोचा जा सकता है कि इस लॉक डाउन में निर्धारित पाठ्यक्रम को कैसे पूरा किया जाएगा और अगर पाठ्यक्रम पूरा हो गया तो परीक्षा का आयोजन किस प्रकार किया जाएगा.
यूजीसी ने छात्रों की इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए दो समितियों का गठन किया है जो देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं, विश्वविद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर की देखभाल तथा डिजिटल एजुकेशन / ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक गति प्रदान करने की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर अपने विचार अथवा सुझाव देगी. इन सभी समस्याओं पर समिति अगले हफ्ते तक अपने विचार दे देगी.
समिति द्वारा सुझाये गए विचारों को हम एमएचआरडी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. समिति के इन विचारों पर एमएचआरडी के द्वारा जो भी गाइड-लाइन हमें दी जाएगी उन्हीं गाइड लाइन्स के आधार पर हम विश्वविद्यालयों के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI