UGC ने सभी विश्वविद्यालयों को NCC को इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल करने के दिए निर्देश
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को एनसीसी को जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के तौर पर शामिल करने के लिए निर्देश दिए हैं. इस संबंध में गुरुवार को नोटिस भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस कोर्स को चुनने वाले छात्रों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर एनसीसी बी और फिर एनसीसी सी प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
जल्द ही विश्वविद्यालयों में नेशनल कैडेट कोर (NCC) को इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किया जाएगा. दरअसल यूजीसी या विश्वविद्यालाय अनुदान आयोग ने सभी भारतीय यूनिवर्सिटीज को नेशनल कैडेट कॉर्प्स को जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के तौर पर शामिल करने के लिए कहा है. इस संबंध में आयोग ने गुरुवार को नोटिस भी जारी किया. जिसके मुताबिक यूजीसी ने एनसीसी महानिदेशालय से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर एनसीसी के जारी किए गए सेलेब्स को 24 क्रेडिट के माध्यम से कुल 6 सेमेस्टर में छात्रों को कोर्स चुनने की उपलब्धता प्रदान की है.
कोर्स छात्रों को कैडेट के रूप में करेगा सक्षम
यूजीसी ने कहा कि यह पाठ्यक्रम विभिन्न छात्रों को कैडेट के रूप में सक्षम करेगा ताकि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत एनसीसी कैडेटों को रोजगार प्रोत्साहन और लाभ मिल सके
6 सेमेस्टर में बांटा गया है कोर्स
पाठ्यक्रम को छह सेमेस्टर में विभाजित किया जाएगा जिनमें प्रत्येक में कोर्स के पार्ट के तौर पर थ्योरी, प्रैक्टिकल और कैंप शामिल होंगे. छात्रों को दो कैम्पिंग एक्टिविटिज करनी होंगी. पहला कैंप तीसरे के साथ मर्ज किया जाएगा और दूसरा कैंपिंग एक्टिविटी को यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोर्स के पांचवें सेमेस्टर में मर्ज किया जाएगा.
कैंप ट्रेनिंग सब्जेक्ट के पार्ट के रूप में आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास, सैन्य इतिहास, शारीरिक प्रशिक्षण आदि विषय पढ़ाये जाएंगे. छात्र , राष्ट्रीय एकीकरण, हथियार प्रशिक्षण, बाधा प्रशिक्षण, सैन्य इतिहास, मानचित्र पढ़ना, फील्डक्राफ्ट, और युद्ध शिल्प जैसे कई विषयों के बारे में भी सीखेंगे.
ये भी पढ़ें
Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम
तेलंगाना: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI