नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को असिस्टेंट प्रोफेसर्स की बहाली जल्द शुरू करने का आदेश दिया है. यूजीसी की ओर से इस संबंध में आदेश की एक कॉपी सभी विश्वविद्यालयों को भेज दी गई है.


यूजीसी को प्रोफेसर्स की बहाली तेजी से करने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग (एमएचआरडी) से एक आदेश जारी किया गया था. एमएचआरडी ने आदेश के साथ यूजीसी को 200 प्वाइंट रोस्टर की वापसी पर लाए गए अध्यादेश की कॉपी भी भेजी है. आदेश में विभाग ने यूजीसी से कहा है कि प्रोफेसर्स की नियुक्ति में 200 प्वाइंट रोस्टर का कड़ाई से पालन हो.


इससे पहले देश में 13 प्वाइंट रोस्टर पर काफी विवाद हुआ था. विपक्षी दलों ने इसे हटाने के लिए पांच मार्च को भारत बंद भी किया था. सरकार लगातार कह रही थी कि 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म करने के लिए अध्यादेश लाया जाएगा. गुरुवार को सरकार ने अध्यादेश लाकर 13 प्वाइंट रोस्टर को खत्म कर दिया.


13 प्वाइंट रोस्टर में विभाग को एक इकाई माना जाता था और उसी के अनुरूप आरक्षण का प्रावधान था. वहीं, 200 प्वाइंट रोस्टर में विश्वविद्यालय को एक इकाई के तौर पर माना जाता है.


यह भी पढ़ें-

BPSC 64वीं मेन एग्जाम के लिए 12 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, जून में परीक्षा

जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवान के अपहरण की खबरों को नकारा

भगोड़ा नीरव मोदी ने लंदन में बनाई नई कंपनी, विजय माल्या से भी कई बार की मुलाकात- सूत्र

BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर्स के दर्जनों पदों पर निकाली बहाली, 19 मार्च से करें आवेदन

देखें वीडियो-

 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI