UGC ने ओपेन और डिस्टेंस एजुकेशन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ाई
University Grants Comission ने ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दी है. जानें विस्तार से.
UGC Extends Last Date To Take Admission In ODL Programmes: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने ओपेन और डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दी है. अब सितंबर- अक्टूबर 2020 एकेडमिक सेशन के लिए इन प्रोग्राम्स में एडमिशन प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी की जा सकती है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी जानकारी के अनुसार सितंबर-अक्टूबर 2020-21 एकेडमिक सेशन के लिए ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख को 30 नवंबर से आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बाबत जारी नोटिफिकेशन देखना चाहते हों, वे यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ugc.ac.in.
अन्य जानकारियां –
कमीशन ने इस बाबत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को भी निर्देश दिए हैं. उनको कहा गया है कि वे एडमिशन डेडलाइन एक्सटेंड होने का नोटिस अपने स्तर पर प्रसारित करें और इसी के एकॉर्डिंग एडमिशन डेट्स भी यूजीसी डीईबी वेब पोर्टल पर अपलोड करें. इसके लिए तारीख भी तय की गई है. वेब पोर्टल पर यह तारीखें 15 जनवरी 2021 तक अपलोड कर देनी हैं.
दरअसल यूजीसी ने यह तारीखें बहुत से उच्च शिक्षण संस्थानों से आने वाली प्रार्थनाओं को देखते हुए आगे बढ़ाई हैं. कोरोना के कारण एडमिशन प्रक्रिया समय से पूरी नहीं हो पा रही थी और संस्थान इस बात को लेकर चिंतित थे. ऐसे में उन्होंने यूजीसी से इस संदर्भ में प्रार्थना की, जिसे स्वीकार कर लिया गया. पहले अंतिम तिथि नवंबर थी जिसे अब दिसंबर कर दिया गया है.
पहले भी आगे बढ़ चुकी है तारीख –
कोविड 19 की वजह से कमीशन ने साल 2020-21 के एकेडमिक सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया है. यहां यह भी बताते चलें कि सबसे पहले ओडिएल प्रोग्राम्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 किया गया और अंत में तीसरी बार आगे बढ़ाकर अब इसे 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: IIT पास सुमित ने लाखों का पैकेज छोड़ चुनी UPSC की राह और तीसरी बार में ऐसे बनें IAS अधिकारीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI