यूजीसी ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को दिया निर्देश , कुछ विभागों को छोड़ अन्य विभागों में सीयूईटी के स्कोर से मिलेगा दाखिला
यूजीसी ने बुधवार को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा कि आर्ट, स्पोर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन जैसे कोर्स को छोड़कर सभी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए केवल सीयूईटी के स्कोर के द्वारा किया जाए
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा कि आर्ट, स्पोर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन जैसे कोर्स को छोड़कर सभी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए केवल सीयूईटी के स्कोर के द्वारा किया जाए. यूजीसी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कक्षा 12 के अंकों की बजाय संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के स्कोर अनिवार्य होंगे और विश्वविद्यालय अपने न्यूनतम योग्यता के नियम तय कर सकते हैं. आर्ट, स्पोर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन के लिए कोई अतिरिक्त नियम लागू विश्वविद्यालय कर सकता है.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी (CUET) के रजिस्ट्रेशन के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. जिसके बाद आज से यानी 6 अप्रैल से इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई शाम 5:00 बजे तक है, जिसके लिए फीस 6 मई रात 11:50 बजे तक भरी जा सकती है.
पहले दो अप्रैल से होनी थी शुरुआत
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 26 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि अंडरग्रैजुएट कोर्सेज (UG) के लिए देश के किसी भी नेशनल कॉलेज में दाखिले के लिए छात्रों को सीयूईटी टेस्ट फॉर्म भरने के लिए 2 अप्रैल से अप्लाई करना होगा, लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नया शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI