UGC Scholarship 2021: कॉलेज स्टूडेंट्स को UGC देती है 4 स्कॉलरशिप, यहां जानें एलिजिबिलिटी,अमाउंट और अन्य डिटेल्स
UGC Scholarship 2021: UGC कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को एजुकेशन मेंं फाइनेंशियल मदद हेतु 4 4 स्कॉलरशिप स्कीम प्रदान करता है. यहां डिटेल में इन सभी स्कॉरशिप के बारे में जान सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को 4 स्कॉलरशिप स्कीम प्रदान करता है. इन स्कॉरशिप स्कीम में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप (UGC ईशान उदय या UGC NER), सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए PG इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप( UGC सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप), यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप. इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर जमा किए जा सकते हैं.
ये है UGC की 4 स्कॉलरशिप जिनके बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं.
1-UGC ईशान उदय स्कॉलरशिप
ईशान उदय स्कॉलरशिप भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र (NIR) के छात्रों के लिए एक स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम है. UGC ने 2014-15 एकेडमिक ईयर से इसका डिस्ट्रिब्यूशन शुरू किया था. अब, आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर होस्ट किए जाते हैं.UGC ईशान उदय स्कॉलरशिप का उद्देश्य उत्तर पूर्व के छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए समान अवसर प्रदान करना, ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो (GER) में वृद्धि करना और रीजन में प्रोफेशनल एजुकेशन पर ज्यादा ध्यान फोकस करना है.
स्कीम के तहत स्कॉलरशिप की संख्या -10,000
स्कलॉरशिर का अमाउंट- जनरल डिग्री कोर्सेज के लिए 5400 रुपये प्रति माह और टेक्निकल, मेडिकल, प्रोफेशनल, पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए 7800 रुपये प्रति माह
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर
2-सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए PG इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप
यूजीसी द्वारा पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड की शुरुआत छोटे परिवार के मानदंडों के पालन के मूल्य को पहचानने और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में सिंगल गर्ल की शिक्षा को सपोर्ट करने के लिए की गई थी. बिना भाई या जुड़वां बेटियां या फेटरनल बेटियां इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं.
स्कॉलरशिप की संख्या -3,000
स्कॉलरशिप का अमाउंट- 36,200 रुपये प्रति वर्ष (दो साल के लिए, जो एक पीजी कोर्स की पूरी अवधि है).
आवेदन करने की अंतिम तिथि -30 नवंबर
3-यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स के लिए UGC स्कॉलरशिप
पीजी स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में पढ़ने वाले उन छात्रों के लिए है जिनकी अंडरग्रेजुएट लेवल पर ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस’ रही है. हालांकि प्रोफेशनल और डिस्टेंस लर्निग प्रोग्राम इस स्कीम के अंडर कवर नहीं किए जाते हैं.किसी यूनिवर्सिटी के फर्स्ट और सेकेंड रैंक होल्डर , जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, स्वायत्त कॉलेज या पोस्टग्रेजुएट कॉलेज में रेग्यूलर फुलटाइम मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लिया हो वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप की संख्या -3000
स्कलॉरशिप का अमाउंट- 3100 रुपये प्रति माह (दो साल के लिए, जो एक पीजी कोर्स की अवधि है).
आवेदन करने की अंतिम तिथि -30 नवंबर
4-पोस्टग्रेजुएट SC-ST स्कॉलरशिप स्कीम
UGC की पीजी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एससी, एसटी स्ट्डेंट्स फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज का उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को प्रोफेशनल कोर्सेज में हायर स्टडी करने के लिए फाइनेंशियल हेल्प प्रदान करना है. जिन उम्मीदवारों ने एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू और मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म प्रोग्राम में प्रवेश लिया है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल नहीं हैं. इन कोर्सेज को नॉन प्रोफेशनल कोर्सेज के रूप में माना जाता है।
स्कॉरशिप का अमाउंट -एमई, एमटेक कोर्सेज के लिए 7800 रुपये प्रति माह, अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 4500 रुपये प्रति माह
स्कॉलरशिप की संख्या - 1000
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI