UGC Guidelines LIVE Updates: कॉलेज की फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर किसी भी वक्त जारी हो सकती है UGC की गाइडलाइन
University Grants Commission ( UGC - यूजीसी ) द्वारा आखिरी साल की परीक्षा और 2020-2021 के एकेडमिक कैलेंडर के बारे में जल्द ही नई गाइडलाइंस जारी की जा सकती है, पहले उम्मीद की जा रही थी ये गाइडलाइंस 1 जुलाई को घोषित होंगे लेकिन कल UGC की ओर से कुछ दिशा-निर्देश प्रकाशित नहीं किये गए. यूजीसी की गाइडलाइंस आने से पहले एक तरफ जहां यूपी सरकार आज उत्तर प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाओं के बारे में फैसला लेने जा रही है. कुहाड समिति के सुझाव के बाद यूजीसी विश्वविद्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकती है.
LIVE
Background
UGC Guidelines Live Updates 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), विश्वविद्यालयों और कॉलेज की फाइनल ईयर/ सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन्स आज किसी भी वक्त जारी कर सकता है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि परीक्षाओं को लेकर जो समिति बनी है उस पर फैसला यूजीसी की गाइडलाइन्स आने के बाद 02 जुलाई को लिया जायेगा. हालांकि अभी तक यूजीसी ने नई गाइडलाइन्स जारी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुहाड समिति के सुझाव के बाद यूजीसी विश्वविद्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. यूजीसी की गाइडलाइंस कुहाड समिति की रिपोर्ट के बाद आ सकती है.
आपको बतादें कि यूजीसी ने मई 2020 में यूनिवर्सिटी की फाइनल परीक्षाओं के लिए नई गाइड लाइन्स जारी की थी. जिसमें कॉलेजों ओर विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वे फाइनल ईयर/ सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित करवाएं. इसके अलावा अन्य स्टूडेंट्स को पहले की परीक्षा के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.
बाद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड -19 की मौजूदा हालात को देखते हुए एक समिति बनाई थी जिसे संशोधित गाइडलाइन्स जारी करने के लिए कहा गया था. इसके अलावा पिछले सप्ताह एआईसीटीई के चेयरमैन ने कोरोना वायरस कोविड-19 को देखते हुए नई गाइडलान्स जारी करने की बात कही थी. इसके साथ ही यह भी कहा था कि यह गाइड लाइन्स एआईसीटीई, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, आर्किटेक्ट काउंसिल, फार्मेसी काउंसिल की सलाह से बनाई जायेगी.
आपको बतादें कि पिछले सप्ताह सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं रद्दकर दी गई. उसके अगले ही दिन CTET की परीक्षा जो 5 जुलाई को होनी थी उसे कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा देश के कई बोर्डों ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा सीबीएसई ने स्कूलों को आदेश जारी कर कहा कि वे कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में प्रमोट करें.