UGC Guidelines Live Updates: सुप्रीम कोर्ट का यूजीसी को नोटिस, 31 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

फाइनल ईयर परीक्षा करवाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को जवाब देने के लिए कहा है. शुक्रवार, 31 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Jul 2020 03:50 PM
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: याचिकाओं में इन मुद्दों को किया गया है शामिल
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गईं याचिकाओं में बिहार और असम में बाढ़ की वजह से पैदा हुईं लाखों छात्रों की परेशानियों और कोरोना वायरस महामारी के चलते यूनिवर्सिटीज के एग्जाम रद्द करने के फैसले समेत कई मुद्दे उठाए गए हैं.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: इन जजों की पीठ ने UGC से मांगा जवाब
न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की तीन सदस्यीय पीठ ने यूजीसी के खिलाफ इन याचिकाओं पर केन्द्र और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से जवाब तलब किया है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: राज्य सरकार के पास नहीं है परीक्षा निरस्त का अधिकार
UGC ने शुक्रवार को बंबई हाईकोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोविड-19 महामारी के बीच अंतिम साल की परीक्षाएं निरस्त करने का कोई अधिकार नहीं है. सेवानिवृत्त शिक्षक और पुणे से विश्वविद्यालय सीनेट के पूर्व सदस्य धनंजय कुलकर्णी की याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया गया. याचिका में परीक्षाएं निरस्त करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गयी है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: छात्र ने लगाई गुहार, CBSE मॉडल को अपनाए UGC
अदालत के जरिए एक छात्र ने गुहार लगाई है कि यूजीसी को निर्देश दिया जाए कि वह भी सीबीएसई मॉडल को अपनाए और छात्रों को बिना परीक्षा के उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास करे.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: इन राज्यों के मुख्यमंत्री कर चुके हैं एग्जाम रद्द करने की मांग
फाइनल ईयर के एगजाम्स को रद्द करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख चुके हैं. इनके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी इन परीक्षाओं को इस महामारी के बीच कराने को लेकर विरोध कर चुके हैं.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: 30 सिंतबर से पहले आयोजित किए जाएं एग्जाम्स- UGC
अपनी संशोधित गाइडलाइंस में देश के सभी विश्वविद्यालयों से कहा था कि वे फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सिंतबर से पहले आयोजित किए जाएं.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: आदित्य ठाकरे ने भी दायर की है याचिका
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को फाइनल ईयर के एग्जाम 30 सितंबर तक कराने के लिए कहा है. यूजीसी के इस फैसले के खिलाफ शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: देशभर से 31 छात्रों ने दायर की है याचिका
फाइनल ईयर के एग्जाम्स रद्द कराने के लिए देशभर के विश्वविद्यालयों से करीब 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस पर आज सुनवाई होनी है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: 31 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूजीसी से जवाब तलब किया है. अब इसकी अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: सुप्रीम कोर्ट ने UGC से मांगा जवाब
फाइनल ईयर परीक्षा करवाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को जवाब देने के लिए कहा है. शुक्रवार, 31 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: UGC की रिवाइज्ड गाइडलाइंस को इतने छात्रों ने दी चुनौती
यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस में 30 सितंबर से पहले फाइनल ईयर के एग्जाम्स कराने के निर्देश दिए गए थे. इन एग्जाम्स को रद्द कराने के लिए देशभर के विश्वविद्यालयों से करीब 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस पर आज सुनवाई होनी है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: छात्रों ने की जल्दी मार्कशीट जारी करने की मांग
फाइनल ईयर के एग्जाम्स को रद्द करने की मांग को लेकर 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों ने याचिका दायर की थी. इसके जरिए स्टूडेंट्स ने मांग की है कि छात्रों की मार्कशीट 31 जुलाई से पहले जारी की जाए.

UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: जस्टिस अशोक भूषण की पीठ करेगी सुनवाई
यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस पर आज जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी. देशभर की यूनिवर्सिटीज से 31 छात्रों ने इसके खिलाफ याचिका दायर की है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: 31 छात्रों ने दायर की है याचिका
फाइनल ईयर के एग्जाम्स रद्द कराने के लिए देशभर के विश्वविद्यालयों से करीब 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस पर आज सुनवाई होनी है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: अनशन पर बैठे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र
यूजीसी की तरफ से विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा अनिवार्य किए जाने के फैसले का इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध किया. इस दौरान छात्र अनशन पर बैठ गए. छात्रों का कहना है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ज्यादातर छात्र दूसरे जिलों या प्रदेशों से आकर पढ़ाई करते हैं. ऐसे में एग्जाम होने पर उन्हें न सिर्फ यहां आना पड़ेगा, बल्कि भीड़ होने पर छात्रों-शिक्षकों और कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा भी पैदा होगा.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: UGC ने दी ये दलील
राज्य सरकार ने पिछले महीने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और कहा था कि उसे महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ऐसा करने का अधिकार है. लेकिन यूजीसी ने दलील दी थी कि इन कानूनों को विश्वविद्यालय अनुदान आयुक्त अधिनियम जैसे विशेष कानून के वैधानिक प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के लिए लागू नहीं किया जा सकता.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: राज्य सरकार के पास नहीं है परीक्षा निरस्त का अधिकार
UGC ने शुक्रवार को बंबई हाईकोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोविड-19 महामारी के बीच अंतिम साल की परीक्षाएं निरस्त करने का कोई अधिकार नहीं है. सेवानिवृत्त शिक्षक और पुणे से विश्वविद्यालय सीनेट के पूर्व सदस्य धनंजय कुलकर्णी की याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया गया. याचिका में परीक्षाएं निरस्त करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गयी है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: UGC को मिलीं ये प्रतिक्रियाएं
UGC को 818 विश्वविद्यालयों की प्रतिक्रिया मिली है जिसमें 603 विश्वविद्यालय या तो एग्जाम्स ले चुके हैं या फिर इसकी प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से 209 यूनिवर्सिटीज एग्जाम्स ले चुकी हैं जबकि 394 विश्वविद्यालय ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की सोच रहे हैं.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: छात्र ने लगाई गुहार, CBSE मॉडल को अपनाए UGC
अदालत के जरिए एक छात्र ने गुहार लगाई है कि यूजीसी को निर्देश दिया जाए कि वह भी सीबीएसई मॉडल को अपनाए और छात्रों को बिना परीक्षा के उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास करे.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: 30 सिंतबर से पहले आयोजित किए जाएं एग्जाम्स- UGC
अपनी संशोधित गाइडलाइंस में देश के सभी विश्वविद्यालयों से कहा था कि वे फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सिंतबर से पहले आयोजित किए जाएं.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: स्टूडेंट्स की ये है मांग
इन छात्रों ने मांग की है कि देकर यूजीसी द्वारा 6 जुलाई को जारी की गई संशोधित गाइडलाइंस को रद्द किया जाए. साथ ही छात्रों ने ये भी मांग की है कि फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करवाकर उनकी पहले की परफॉर्मेंस के बेसिस पर रिजल्ट जारी किया जाए.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: 31 छात्रों ने दाखिल की है याचिका
फाइनल ईयर के एग्जाम्स रद्द कराने के लिए देशभर के विश्वविद्यालयों से करीब 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस पर आज सुनवाई होनी है.
UGC Guidelines 2020, ugc.ac.in Decision on University Final Year Exams: UGC की गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
UGC की संशोधित गाइडलाइंस और फाइनल ईयर एग्जाम्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी.

बैकग्राउंड

UGC Guidelines 2020: फाइनल ईयर परीक्षा करवाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को जवाब देने के लिए कहा है. शुक्रवार, 31 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी. याचिकाओं में छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर परीक्षा आयोजित न करने की दरख्वास्त की गई है.


 


सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में 6 जुलाई को जारी यूजीसी की उस गाइडलाइन को चुनौती दी गई है, जिसमें देश के सभी विश्वविद्यालयों से 30 सितंबर से पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित कर लेने के लिए कहा गया है. प्रणीत समेत देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के 31 छात्रों, कानून के छात्र यश दुबे, शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे और और छात्र कृष्णा वाघमारे ने याचिकाएं दाखिल की हैं.


 


31 स्टूडेंट्स ने दाखिल की है याचिका


 


कोरोना काल में एग्जाम्स के खिलाख देशभर के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के करीब 31 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इन छात्रों ने मांग की है कि देकर यूजीसी द्वारा 6 जुलाई को जारी की गई संशोधित गाइडलाइंस को रद्द किया जाए. इससे पहले यूजीसी ने अपनी संशोधित गाइडलाइंस में देश के सभी विश्वविद्यालयों से कहा था कि वे फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सिंतबर से पहले आयोजित किए जाएं. इन स्टूडेंट्स ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करवाने के लिए याचिका दायर की है और साथ में ये भी मांग की है कि रिजल्ट उनकी पहले की परफॉर्मेंस के बेसिस पर जारी किया जाए.


 


छात्रों की ये है मांग


 


इन स्टूडेंट्स की ये भी मांग है कि छात्रों की मार्कशीट 31 जुलाई से पहले जारी की जाए. जिन स्टूडेंट्स ने याचिका दायर की है उनमें से एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जिसने अदालत के माध्यम से गुहार लगाई है कि यूजीसी को निर्देश दिया जाए कि वह भी सीबीएसई मॉडल को अपनाए और छात्रों को बिना परीक्षा के उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास करे.


 


परीक्षाओं का जाना स्टेटस


 


वहीं इस मामले पर यूजीसी ने कहा है कि बहुत से विश्वविद्यालयों ने उनसे परीक्षाओं का फाइनल स्टेटस जाना है. यूजीसी को 818 विश्वविद्यालयों की प्रतिक्रिया मिली है जिसमें 603 विश्वविद्यालय या तो एग्जाम्स ले चुके हैं या फिर इसकी प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से 209 यूनिवर्सिटीज एग्जाम्स ले चुकी हैं जबकि 394 विश्वविद्यालय ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की सोच रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.