एक्सप्लोरर
Advertisement
UGC: नेट की परीक्षा में इस बार आयुर्वेद ओर जीव विज्ञान भी
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में आयुर्वेद और जीव विज्ञान को शामिल कर लिया है
UGC NET 2024: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर में आयोजित कराई जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) में आयुर्वेद और जीव विज्ञान को शामिल कर लिया है. इस दोनों विषयों को शामिल करने के पीछे यूजीसी का मुख्य उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा प्रणाली और भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति के बीच एकरूपता लाना है. यूजीसी के अनुसार दिसंबर में होने वाली नेट की परीक्षा में इस विषय को शामिल किया जाएगा.
एडिशनल सब्जेक्ट के रूप में मिलेगा
यूजीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिसंबर 2024 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में छात्रों को अतिरिक्त विषय के रूप में आयुर्वेद बायोलॉजी को चुनने का मौका भी मिलेगा. कुछ समय पहले ही यूजीसी ने आपदा प्रबंधन को भी नेट परीक्षा में अतिरिक्त विषय के रूप में शामिल करने का फैसला किया था.
प्राचीन विज्ञान को जानने का मिलेगा मौका
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार के अनुसार इस बदलाव को इसलिए किया गया है ताकि छात्रों को आयुर्वेद बायोलॉजी विषय के जरिये आयुर्वेद का प्राचीन विज्ञान जानने का मौका मिलेगा. यही वजह है कि इस बार की परीक्षा में उन्हें इस अनूठे विषय को चुनने का मौका दिया गया है.
पीएचडी के बाद मिलेगा लाभ
यूजीसी चेयरमैन की मानें तो आयुर्वेद बायोलॉजी भारत के पारंपरिक ज्ञान के बारे में विस्तार से पढ़ने का अवसर देगा. इस विषय में पीएचडी पूरी करने के बाद छात्रों के पास यूनिवर्सिटीज में दूसरे छात्रों को शोध और प्रशिक्षण में मदद करने का मौका देगा. उनका कहना था कि विषय भले ही पुराना हो, लेकिन फील्ड नई है. चूंकि इस विषय को नेट एग्जाम की सब्जेक्ट लिस्ट में पहली बार जोड़ा गया है, ऐसे में पहली बार के उम्मीदवारों के पास करियर लीड लेने ये बेहतरीन मौका साबित हो सकता है.
एनटीए की वेबसाइट पर आएगी परीक्षा की तारीख
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की तारीख और नोटिफिकेशन का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं नेट दिसंबर परीक्षा के लिए अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जब भी इस परीक्षा की तारीख घोषित करेगी तो उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ही अपडेट करेगी. ऐेस में युवाओं को एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन डेट, फॉर्म सेलेक्शन की तारीख, एडमिट कार्ड, एग्जाम की टेंटेटिव डेट आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए वेबसाइट को देखते रहना चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion