UGC Revises Amount Of Fellowship Schemes: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने विभिन्न फैलोशिप स्कीम्स के तहत मिलने वाली राशि में बदलाव किया है. कमीशन ने एमाउंट रिवाइज किया है और अब कैंडिडेट्स को बढ़कर पैसा मिला करेगा. ये फैसला 20 सितंबर को हुई कमीशन की 572वीं मीटिंग में लिया गया और कमीशन ने फैलोशिप स्कीम को रिवाइज करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. ये बदली हुई फैलोशिप स्टाइपेंड 1 जनवरी 2023 से लागू होगी. यूजीसी का कहना है कि इस बढ़ी हुई राशि का फायदा केवल मौजूदा लाभार्थियों को ही मिलेगा.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत कमीशन ने जो नोटिस जारी किया है उसमें कहा गया है, यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने 20 सितंबर 2023 को आयोजित 572वीं मीटिंग में यूजीसी फैलोशिप स्कीम्स के तहत आने वाली कई फैलोशिप की राशि को रिवाइज और अप्रूव कर दिया है. अब कैंडिडेट्स को बढ़ी हुई राशि मिला करेगी.


कुछ इतनी बढ़ेगी राशि



  • जूनियर रिसर्च फैलोशिप यानी जेआरएफ की राशि दो साल तक के लिए 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 हजार रुपये कर दी गई है. वहीं सीनियर रिसर्च फैलोशिप या एसआरएफ की राशि 35 हजार रुपये से बढ़ाकर 42 हजार रुपये कर दी गई है.

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फैलोशिप की राशि जेआरएफ के लिए 31 हजार से बढ़ाकर 37 हजार कर दी गई है. ये दो साल के लिए है. इसी की एसआरएफ की राशि 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये महीने बचे हुए दिनों के लिए कर दी गई है.

  • डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप की अगर बात करें तो पूरे टेन्योर के लिए हायर पोस्ट डॉक्टोरल स्कॉलरशिप 54 हजार से बढ़ाकर 67 हजार रुपये कर दी गई है.


इसी प्रकार बहुत सी फैलोशिप स्कीम के तहत राशि में बदलाव किया गया है. इसके बारे में आप पूरी और डिटेल में जानकारी यूजीसी की वेबसाइट से पा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: UGC ने लॉन्च किया WhatsApp चैनल, अब फटाफट मिलेंगे अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI