UGC Launches Common Faculty Recruitment Portal: यूजीसी ने फैकल्टी रिक्रूटमेंट के तरीके में आधारभूत बदलाव किए हैं. एक कॉमन फैकल्टी रिक्रूटमेंट पोर्टल लांच किया गया है जिसमें सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली फैकल्टी की वैकेंसी की पूरी सूची और बाकी जानकारी उपलब्ध होगी. यही नहीं कैंडिडेट्स इस पोर्टल में अपना एप्लीकेशन डाल सकते हैं और यहीं से रिक्रूटमेंट प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. यानी एक कॉमन पोर्टल होगा जहां देशभर की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फैकल्टी पद की जानकारी होगी और यहीं से कैंडिडेट अपना आवेदन भेज सकते हैं. इस कॉमन रिक्रूटमेंट पोर्टल का नाम सीयू-चयन (CU-Chayan) है. ये सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में फैकल्टी के रिक्रूटमेंट के लिए बनाया गया है.


पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी प्रक्रिया


इस पोर्टल लांच के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी. इस बारे में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ये एक सिंगल प्लेटफॉर्म होगा. वे खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करा सकते हैं और अपने लिए पर्सनलाइज्ड डैशबोर्ड का निर्माण कर सकते हैं.


वैकेंसी की सूचना मिलेगी ईमेल से


यूजीसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, यहां वे शीघ्रता के साथ अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं और उसे समय-समय पर अपडेट कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद निकलने पर अपने एप्लीकेशन को वहां ट्रांसफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कैंडिडेट्स को नई वैकेंसी निकलने पर ऑटो ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी जाएगी.


यूनिवर्सिटी भी छांट सकती हैं आवेदन


जैसे कैंडिडेट्स किसी भी यूनिवर्सिटी में निकली फैकल्टी पद की सूचना पाने पर वहां के लिए आवेदन कर सकते हैं, उसी प्रकार यूनिवर्सिटी भी इस पोर्टल से कैंडिडेट्स के आवेदन की छंटनी कर सकती हैं. यहां से वे कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग करके उनकी एंट्री के संबंध में डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के प्वॉइंट्स और कमेंट्स भी रिकॉर्ड किए जाएंगे.


यूनिवर्सिटी अपना रिक्रूटमेंट पोर्टल बंद करेंगी


सीयू चयन पोर्टल से यूजीसी डेटा कलेक्ट करेगी कि कितनी वैकेंसी भरी गईं, कितने पद खाली हैं, रिजर्वेशन का कितना ध्यान रखा गया, कुल मिलाकर पूरे रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर नजर रखी जाएगी. वहीं सभी 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटी अखबार में वैकेंसी का विज्ञापन देती रहेंगी लेकिन उन्हें अपना रिक्रूटमेंट पोर्टल बंद करना होगा. वे सीयू-चयन के माध्यम से कॉमन रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वैकेंसी की सूचना देंगी.


सेलेक्शन के लिए नहीं है कोई कॉमन प्रोसेस


ये पोर्टल केवल वैकेंसी निकलने और उनके लिए आवेदन करने और इस समय तक रिक्रूटमेंट प्रोसेस को ट्रैक करने के लिए है. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन और आगे की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी अपने नियमों के हिसाब से करेगी और उसमें यूजीसी का कोई रोल नहीं होगा. साथ ही सेलेक्शन के लिए कोई कॉमन प्रोसेस इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: इसरो में इन पद पर निकली भर्ती, 81 हजार रुपये होगी महीने की सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI