UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा जोकि 29 और 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर 2020 को आयोजित होनी है का एडमिट कार्ड आज रिलीज किया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट में दिए नोटिस के अनुसार यह एडमिट कार्ड 24 सितंबर यानी आज रिलीज किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो यूजीसी नेट की यह परीक्षा दे रहे हों और जिनका एग्जाम इन तारीखों को शेड्यूल हो, वे रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ugcnet.nta.nic.in.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा UGC NET Admit Card 2020, (ऐसा तब होगा जब एडमिट कार्ड रिलीज हो जाएगा), इस पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. अपने डिटेल्स सही-सही डालकर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूजीसी नेट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- डाउनलोड करने से पहले एडमिट कार्ड ठीक से चेक कर लें और डाउनलोड करके एक प्रिंटेड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें.
अन्य जानकारियां –
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 24, 25, 29 और 30 सितंबर को तथा 1,7,9,17,21,22,23 अक्टूबर और 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.00 से 12.00 के बीच और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3.00 से 6.00 के बीच. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
NEET UG 2020 परीक्षा की करेक्शन विंडो फिर खुली, इस तारीख तक करें बदलाव
IAS Success Story: इंजीनियर से UPSC टॉपर, कैसे तय किया प्रेरणा ने यह कठिन सफर, आइये जानते हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI