UGC NET 2020: एग्जाम रिजल्ट हुए जारी, जानें कैसे होगा रिजल्ट डाउनलॉड
यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 लाख कैंडीडेट्स के नतीजों की घोषणा की.
![UGC NET 2020: एग्जाम रिजल्ट हुए जारी, जानें कैसे होगा रिजल्ट डाउनलॉड UGC NET 2020 exam results announced know how to download results UGC NET 2020: एग्जाम रिजल्ट हुए जारी, जानें कैसे होगा रिजल्ट डाउनलॉड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/01164603/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 लाख कैंडीडेटस के नतीजों की घोषणा की. आप रिजल्ट को एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते है. nta.ac.in.
आपको बता दें, यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा 24 सितंबर से नवंबर 13 के बीच हुई थी. 8.50 लाख कैंडीडेट्स ने परीक्षा में रजिस्टर किया था, जिसके बाद 5,26,707 कैंडिडेट्स ने टेस्ट दिया. परीक्षा में 1,56,882 कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी में बैठे थे. वहीं, 1,92,434 ओबीसी-एनसीआई में, तो वहीं 88,914 एससी कैटेगरी में बैठे थे.
यूजीसी एनईटी 2020 रिजल्ट को सीधा नीचे दिये गये लिंक से देखा जा सकता है.
https://ntaresults.nic.in/resultservices/UGCNet-auth-June-2020
कैंडिडेट्स को इस दिये गये लिंक में अपना यूजर आईडी समेत पासवर्ड डाल लॉगिन करना होगा.
आइये जानते है कैसे डाउनलॉड किया जा सकता है रिजल्ट
1- सबसे पहले आपको यूजीसी एनईटी जून 2020 की वेबसाइट को खोलना होगा. ugcnet.nta.nic.in
2- उसके बाद होम पेज पर दिये गये यूजीसी एनईटी जून 2020 एनएटी स्कोर नोटिफिकेश्न के दिये गये ऑपश्न पर क्लिक करें.
3- जिसके बाद आप लॉगिन पेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
4- यहां आप अपना एपलिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्क्योरिटी पिन डाल सब्मिट करें.
5- जिसके बाद आपका यूजीसी एनईटी जून 2020 स्कोर स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- यहां से आप अपना रिजल्ट डाउनलॉड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें.
1 दिसंबरः कोरोना की नई गाइडलाइंस लागू, RTGS सर्विस 24×7 मिलेगी, जानें और क्या खास होगा आज से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)