UGC NET 2021 Exam Schedule: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या UGC NET 2021 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक साइट पर रिवाइज्ड एग्जाम डेट्स जारी की है. परीक्षा अलग-अलग कारणों से कई बार स्थगित हो चुकी है लेकिन अब फाइनली परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी. UGC NET 2021 परीक्षा की तारीख दिसंबर 2020 और जून 2021 के पेपर के लिए है. इससे पहले परीक्षा की तारीखों को इसलिए स्थगित कर दिया गया था.
UGC NET 2021 एग्जाम शेड्यूल
छात्रों द्वारा देशभर में अन्य परीक्षाओं के साथ संभावित क्लैश को देखते हुए एग्जाम टालने को लेकर अनुरोध भेजे जा रहे थे. छात्रों की रिक्वेस्ट पर विचार करने के बाद ही UGC NET 2021 परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं और नया शेड्यूल जारी किया गया. नए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 20 नवंबर से 30 नवंबर, 2021 और 1 से 5 दिसंबर, 2021के बीच आयोजित की जाएंगी.
UGC NET 2021 की तारीखें- 20 नवंबर से 30 नवंबर 2021 और दिसंबर 1 से 5 दिसंबर 2021
UGC NET एडमिट कार्ड 2021 तारीख- जल्द होंगी घोषित
जल्द जारी होंगे UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड
UGC NET 2021 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं और अब जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे तारीख, समय, वेन्यू आदि होंगे और उम्मीदवारों को इसे अपने साथ परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य होगा.
नोट- उम्मीदवारों को बता दें कि अगर उनका परीक्षा से जुड़ा कोई सवाल है तो वे NTA हेल्प डेस्क 011-4075900 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर कॉल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NEET PG 2021: नीट PG 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 25 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
RSMSSB Patwari Exam 2021:आज से राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI