UGC NET Application Form 2021 Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स मई में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट-2021 परीक्षा के लिए अपने एप्लीकेशन अप्लाई किये थे वे अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए यूजीसी नेट -2021 परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {एनटीए} ने 12 मार्च 2021 से विंडो खोल दी है. जो कि 16 मार्च 2021 तक ओपन रहेगी.
यूजीसी नेट मई 2021 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स 16 मार्च, 2021 तक अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एनटीए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा. वहां वे अपने लॉग इन आईडी अर्थात रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि की मदद से करेक्शन कर सकेंगें. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तारीख बीतने के बाद फॉर्म में कोई बदलाव संभव नहीं होगा.
यूजीसी नेट परीक्षा तारीख
यूजीसी-नेट परीक्षा और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 & 17 मई 2021 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जायेगी. जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए आयोजित होने वाली यूजीसी नेट -2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित्त की जायेगी. UGC-NET 2021 की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी.
महत्वपूर्ण तारीखें:
- यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2021- 2 फरवरी से 9 मार्च, 2021
- यूजीसी नेट आवेदन सुधार के लिए करेक्शन विंडो- 12 मार्च से 16, 2021
उल्लेखनीय है कि यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है. लेकिन वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते जून की परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI