(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UGC NET 2021 यूजीसी नेट 2021 परीक्षा में बचे हैं बस चंद दिन, इन Tips से करें तैयारी करेंगे अच्छा स्कोर
UGC NET में अच्छे मार्क्स स्कोर करना एक चैलेंजिंग टास्क है क्योंकि UGC NET को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसलिए अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक अच्छी तैयारी होनी चाहिए.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 सितंबर तक ntanet.nic.inपर आवेदन कर सकते हैं. इस साल एजेंसी ने जून 2021 और दिसंबर 2020 सेशन यूजीसी-नेट परीक्षा को मर्ज भी कर दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक देश भर के कई केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
यूजीसी-नेट हर साल दो बार आयोजित की जाती है - एक जून में और दूसरा दिसंबर में. हालांकि दिसंबर 2020 UGC-NET को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था और जून 2021 UGC-NET के शेड्यूल में भी देरी हुई है. इसलिए, NTA ने साइकिल को रेग्यूलर करने के लिए दोनों सेशन की परीक्षाओं को मर्ज कर दिया है. यूजीसी-नेट सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है.
इन टिप्स से करें यूजीसी नेट की तैयारी
गौरतलब है कि UGC NET में अच्छे मार्क्स स्कोर करना एक चैलेंजिंग टास्क है क्योंकि UGC NET को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक अच्छी तैयारी होनी चाहिए जो परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सके. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट 2021 के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें ताकि वे कम समय में भी अपनी तैयारी पूरी कर सकें.
लास्ट ईयर के प्रश्न पत्रों को हल करें
जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे लास्ट ईयर के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें ताकि उन्हें उन सब्जेक्ट्स के बारे में आईडिया मिल सके जिनसे प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं साथ ही प्रश्नों के टाइप का भी अंदाजा हो सके.
यूजीसी नेट मॉक टेस्ट करें सॉल्व
UGC-NET 2021 परीक्षा को क्रैक करने के सुझावों में से एक UGC-NET मॉक टेस्ट पेपर से प्रैक्टिस करना है. UGC-NET मॉक टेस्ट का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का पता चल जाए. इतना ही नहीं उम्मीदवार यूजीसी नेट मॉक टेस्ट देते समय टाइम लिमिट को फॉलो करके टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करने में सक्षम होंगे.
महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स की लिस्ट बनाएं
एक कैंडिडेट रेफरेंस बुक्स, मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर्स से यूजीसी-नेट एग्जाम की तैयारी करता है. अनिवार्य रूप से एक यूजीसी-नेट उम्मीदवार को जरूरी सब्जेक्ट्स की एक लिस्ट भी बनानी चाहिए और उन विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस करनी चाहिए. इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी स्पीड के साथ करने में मदद मिलेगी.
UGC-NET 2021 के पूरे सिलेबस को पूरा करने की कोशिश करें
यूजीसी नेट परीक्षा को पास करने के लिए एक और महत्वपूर्ण टिप पूरे सिलेबस की स्टडी करना है. इससे उम्मीदवारों को यह तय करने में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे कि किन प्रश्नों का उत्तर देना है. यूजीसी नेट के पूरे सिलेबस की तैयारी करने से परीक्षा में हर सवाल का पूरे कॉन्फिडेंस से जवाब दे पाएंगे और इस तरह एग्जाम में अच्छा स्कोर करेंगे.
बेस्ट बुक्स से स्टडी करें
डिजिटल युग में न केवल किताबों के रूप में बल्कि इंटरनेट पर भी ढेर सारी जानकारी उपलब्ध है. इसलिए, उम्मीदवारों को बेस्ट बुक्स का सेलेक्शन करना चाहिए ताकि वे निर्धारित समय के भीतर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें और उन दस पुस्तकों से अध्ययन करने में अपना बहुमूल्य समय बर्बाद न करें जो रेलिवेंट नहीं हैं.
पूरे यूजीसी नेट सिलेबस को रिवाइज करें
UGC NET 2021 परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण के दौरान, उम्मीदवारों को पूरे सिलेबस की रिविजन करने पर ध्यान देना चाहिए. रिविजन का ये टिप उम्मीदवार को यह याद रखने में सक्षम बनाएगा कि उन्होंने क्या स्टडी की है. यूजीसी नेट 2021 परीक्षा को क्रैक करने के लिए सभी टॉपिक्स की रिविजन करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
Independence Day 2021: अब लड़कियां भी सैनिक स्कूलों में पढ़ेंगी, लाल किले से पीएम मोदी का एलान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI