UGC NET 2022 Answer Key 2022 Release: जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2022 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आंसर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.


आंसर की जारी करने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है. यदि उम्मीदवार एनटीए ने जो आंसर की जारी की हैं उनको चैलेंज करना चाहते हैं तो वह 20 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान रखें की डेडलाइन के बाद दर्ज कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी. आपत्ति करने के लिए उम्मीदवार को हर सवाल के लिए छात्रों को दो सौ रुपये की फीस जमा करनी होगी.


अगर किसी उम्मीदवार की चुनौती सही मिली तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंसर की में बदलाव करेगा. जिसके बाद आंसर की एक बार फिर जारी की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें की चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी नहीं दी जाएगी. इसके बाद एनटीए जल्द ही परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा. जिन पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे. वह आंसर की फाइनल और मान्य होंगी.


इस तरह करें आंसर की डाउनलोड



  • स्टेप 1: आंसर की चेक करें के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब होमपेज पर UGC NET 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: अब अपनी डिटेल्स, जन्म तिथि, आवेदन नंबर भरें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें और आंसर की को एक बार चेक कर लें.

  • स्टेप 6: उम्मीदवार यूजीसी नेट 2022 की आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​BOB Jobs 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली कई पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI