(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UGC NET 2022 फेज 2 की एग्जाम सिटी स्लिप आज होगी जारी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड
UGC NET 2022: NTA आज यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. वहीं, एनटीए द्वारा 16 सितंबर को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
UGC NET 2022 Phase 2 City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज यूजीसी नेट 2022 की फेज 2 परीक्षा (UGC NET 2022 Phase 2 Exam) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. उम्मीदवार साइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. यूजीसी नेट फेज 2 की परीक्षा 20 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं, इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
यूजीसी नेट 2022 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) आज दोपहर तक एनटीए द्वारा जारी कर दी जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) 64 विषयों के लिए आयोजित होगी. एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड या अन्य कोई समस्या उम्मीदवार को हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं ऑफिसियल ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर भी अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
- एनटीए द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की तारीख: 13 सितंबर 2022
- एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख: 16 सितंबर 2022
- कब होगी परीक्षा: 20 से 30 सितंबर 2022
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप
- स्टेप 1: एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार गतिविधि टैब के तहत परीक्षा शहर की जानकारी देखने के लिए लिंक देखें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगा गया विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप आ जाएगी.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवंटित परीक्षा शहर को चेक करें और उस पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए एग्जाम सिटी स्लिप का प्रिंट निकाल लें.
IBPS RRB Admit Card: IBPS RRB क्लर्क फेज 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI