UGC NET 2022 Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट का विस्तृत शेड्यूल, यहां देखें टाइम-टेबल
UGC NET 2022 Exam Schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए स्टेजेस के लिए यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) कार्यक्रम जारी किया है.
![UGC NET 2022 Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट का विस्तृत शेड्यूल, यहां देखें टाइम-टेबल UGC NET 2022 Subject-wise Exam Schedule Released on ugcnet.nta.nic.in; Exams to Begin From 9 July ANN UGC NET 2022 Exam Schedule: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट का विस्तृत शेड्यूल, यहां देखें टाइम-टेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/2605447dbd54489a78f3ca44020b9f4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC NET 2022 Exam Schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए स्टेजेस के लिए यूजीसी-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) कार्यक्रम जारी किया है. शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.acin पर उपलब्ध है. एनटीए की ओर से जुलाई परीक्षा के लिए यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2022 जल्द ही जारी करने की उम्मीद है.
कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 2022 कुल 25 विषयों में आयोजन 9, 11, 12 जुलाई और 12, 13 और 14 अगस्त को कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा. विषयों के नाम और जुलाई में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नोटिस में कहा गया है, '12, 13 और 14 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा का विषय के अनुसार शेड्यूल कुछ वक्त बाद जारी होगा. इस परीक्षा में सफल होकर परीक्षार्थी किसी UGC कोर्स में प्रवेश कर सकते हैं या किसी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में नौकरी कर सकते हैं. साथ ही JRF हासिल करने वालों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Download Admit Card for UGC-NET December 2021 and June 2022 Cycles’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4: अब आप UGC NET Admit Card 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)