UGC NET 2023 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर की, इन स्टेप्स के जरिए कर पाएंगे डाउनलोड
UGC NET 2023: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा की आंसर की बेहद जल्द एनटीए जारी करेगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकेंगे.
UGC NET 2023 Answer Key Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या UGC NET की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की लॉगिन के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी आंसर की यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का आयोजन 21 फरवरी से लेकर 15 मार्च 2023 तक किया गया था. ये परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित हुई थी.
क्यों होती है परीक्षा
यूजीसी नेट (UGC NET) भारत में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य शोधकर्ताओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है. इस परीक्षा के उत्तीर्ण होने के बाद शोधकर्ताएं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर (AP) के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UGC NET को भारत सरकार की ओर से नेट संबंधित सभी विषयों में शिक्षकों और शोधकर्ताओं के स्तर को मान्यता देने के लिए आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पास होना अनिवार्य होता है. इसके अलावा आवेदकों को नेट के लिए योग्यता आधार के रूप में नेट संबंधित अन्य परीक्षाओं जैसे कि CSIR-NET, JRF और SET आदि में उत्तीर्ण होना आवश्यक हो सकता है.
ऐसे चेक कर सकेंगे आंसर की
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर की आंसर की चेक कर के डाउनलोड कर लें.
जून सेशन की तारीखें जारी
यूजीसी जून सेशन की तारीख जारी कर दी गई है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 13 जून से 22 जून 2023 तक होगा.
यह भी पढ़ें- आयुर्वेद विभाग में निकली कई पद पर भर्तियां, 47 हजार मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI