UGC NET Answer Key 2023 To Release Soon: यूजीसी नेट परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है. पहले आंसर-की जारी होगी और उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसा अनुमान है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की जारी करेगी. रिलीज होने के बाद यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की ऑफिशयिल वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकेगी. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है- ugcnet.nta.nic.in. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की लास्ट शिफ्ट का आयोजन 15 मार्च 2023 के दिन किया गया था.
पहली आंसर-की होगी प्रोविजनल
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इस्तेमाल करना होगा. ये भी जान लें कि पहले जारी होने वाली आंसर-की प्रोविजनल होगी जिस पर आपत्ति की जा सकेगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को पर्याप्त समय मिलेगा. ऑब्जेक्शन सबमिट होने के बाद कैंडिडेट्स कुछ समय बाद फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- जारी होने के बाद यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugcnet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – NET Answer Key 2023.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही यूजीसी नेट आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- अगर मार्किंग स्कीम की बात करें तो यूजीसी नेट 2023 पेपर पैटर्न में हर सवाल 2 मार्क्स का होगा और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने या लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए केवल यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: इन भर्तियों के लिए 12वीं पास करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI