UGC NET 2023: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म और इन डेट्स पर होगा एग्जाम
UGC NET 2023 Registration: यूजीसी नेट परीक्षा जून साइकिल के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 10 मई से शुरू होंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें. पहले जान लें जरूरी डिटेल.
UGC NET 2023 June Cycle Registration Begins Today: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. वे कैंडिडेट्स जो यूजीसी नेट की जून साइकिल की परीक्षा देना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ugcnet.nta.nic.in. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में दो बार आयोजित करती है. जून और दिसंबर महीने में एग्जाम आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फैलो या असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता हासिल करते हैं.
यहां देखें जरूरी तारीखें
यूजीसी नेट जून साइकिल के लिए आवेदन आज यानी 10 मई 2023 दिन बुधवार से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 31 मई 2023. कैंडिडेट्स इस बीच में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इस परीक्षा का आयोजन जून महीने में होगी. एग्जाम डेट्स हैं 13 जून से लेकर 22 जून 2023 तक.
आवेदन शुल्क कितना है
यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि जनरल – ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – एनसीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 550 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 275 रुपये है.
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. एग्जाम सीबीटी मोड में होगा और परीक्षा में दो पेपर होंगे. एक पेपर जनरल होगा और एक सब्जेक्ट स्पेसफिक पेपर होगा. एग्जाम का मीडियम हिंदी या इंग्लिश कोई भी हो सकता है. सही आंसर के लिए प्लस 2 अंक मिलेंगे जबकि निगेटिव मार्किंग नहीं है.
क्या है आयु सीमा
यूजीसी नेट परीक्षा के जूनियर रिसर्च फैलो के लिए आवेदन करने के लिए उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 दिसंबर 2022 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के कोई अपर एज लिमिट नहीं है. कोई भी कैंडिडेट आवेदन कर सकता है.
यह भी पढ़ें: ये तीन वेबसाइट आपको दिला सकती हैं विदेश में नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI