UGC NET 2023 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो यूजीसी नेट परीक्षा जून सेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. लास्ट डेट आने में केवल दो दिन का समय बाकी है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 मई 2023 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. आवेदन 10 मई से हो रहे हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई है लेकिन फीस भरने की लास्ट डेट 1 जून 2023 है. इस तारीख को रात 11.50 बजे तक फीस जमा की जा सकती है.


देना होगा इतना शुल्क


यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1150 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए है. ओबीसी श्रेणी के लिए शुल्क 600 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 325 रुपये तय किया गया है.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. अभी भरे जाने वाले फॉर्म जून साइकिल के लिए हैं. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून 2023 के बीच किया जाएगा. इसके बाद दिसंबर साइकिल के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. एग्जाम 83 विषयों के लिए लिया जाएगा. अलग-अलग विषयों के लिए परीक्षा अलग-अलग दिन आयोजित होगी.


आवेदन से जुड़ी ये जरूरी बातें रखें ध्यान



  • यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

  • एक कैंडिडेट को केवल एक ही फॉर्म सबमिट करना है. फीस भरना बहुत जरूरी है इसके बिना आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा.

  • आवेदन के समय अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ठीक से भरें. आपके आगे का सारा कम्यूनिकेशन इन्हीं माध्यम से किया जाएगा, इसलिए इसमें सावधानी बरतें.

  • आवेदन करने के बाद कंफर्मेशन पेज की प्रिंटेड कॉपी निकालकर अपने पास जरूर रख लें, ये आगे आपके काम आएगी.


इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म.  डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: JEE Advanced परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI