UGC NET 2023 Result: आज खत्म हो सकता है इंतजार! UGC NET परीक्षा का रिजल्ट हो सकता है जारी
UGC NET 2023: यूजीसी नेट एग्जाम का रिजल्ट आज एनटीए जारी कर सकता है. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे.
![UGC NET 2023 Result: आज खत्म हो सकता है इंतजार! UGC NET परीक्षा का रिजल्ट हो सकता है जारी UGC NET 2023 Result Declared Today at ugcnet.nta.nic.in Check UGC NET Latest Update UGC NET 2023 Result: आज खत्म हो सकता है इंतजार! UGC NET परीक्षा का रिजल्ट हो सकता है जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/cdd3ea05a6df8ed80a18edc992e4e7271681055396334349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC NET Result 2023 Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर के नतीजे जारी कर सकता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने होंगे. अभ्यर्थी यूजीसी नेट एग्जाम (UGC NET Exam) का रिजल्ट यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा (UGC NET December 2022 Exam) का आयोजन देश भर में किया था. ये परीक्षा देश में बनाए गए 650 से अधिक केंद्र पर हुई थी. एग्जाम 32 शिफ्ट में 16 दिनों में 83 विषयों के लिए 5 चरणों में आयोजित किया गया. एग्जाम में 8.34 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ये परीक्षा 21 फरवरी लेकर 16 मार्च तक आयोजित हुई थी. जिसके बाद एनटीए ने यूजीसी नेट एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 25 मार्च तक का समय दिया गया था. जिनकी समीक्षा कर एनटीए में प्रोविजनल फाइनल आंसर की जारी की है. जिसके बाद उम्मीदवारों को अब परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
UGC NET Result 2023: इस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें.
- स्टेप 4: अब अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी परिणाम पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: आखिर में अभ्यर्थी नतीजे की एक हार्ड कॉपी अपने पास सेव कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)