UGC NET 2024 Application Correction Window To Close Today: नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के आवेदन में सुधार के लिए खोली गई करेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो और जिनको अपने फॉर्म में किसी तरह का सुधार करना हो, वो आज के आज ऐसा कर लें. आज यानी 23 मई 2024 दिन गुरुवार के बाद ये मौका नहीं मिलेगा.
इतने बजे तक खुली है विंडो
यूजीसी नेट के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज रात में 11.59 बजे तक खुली है पर कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि इस समय तक का इंतजार ना करें और पहले ही अपने फॉर्म को करेक्ट कर लें. ऐसा करने के लिए उन्हें यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ugcnet.nta.ac.in.
इसके बाद जारी होगी सिटी स्लिप
यूजीसी नेट के आवेदन में सुधार के लिए खुली विंडो आज बंद हो जाएगी. इसके बाद अगले स्टेप में एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होगी. इससे कैंडिडेट्स को पता चलेगा कि उनकी परीक्षा कहां आयोजित होगी, यानी उन्हें एग्जाम देने किस शहर में जाना है. वे इसके हिसाब से अपनी ट्रैवलिंग की तैयारी कर सकते हैं.
सिटी स्लिप के बाद एडमिट कार्ड होगा जारी
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून के दिन किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से काफी पहले रिलीज हो जाएंगे ताकि बड़ी संख्या में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आसानी से इन्हें डाउनलोड कर लें. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड हो, या एडमिट कार्ड डाउनलोड, दोनों ही कामों के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. अपडेट्स के लिए भी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
क्या कहना है एनटीए का
इस बारे में एनटीए ने कुछ फील्ड्स में साफ निर्देश दिए हैं, जिनका ध्यान आपको रखना है. जैसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि किसी भी कीमत पर लास्ट डेट निकलने के बाद कोई करेक्शन करने की सुविधा नहीं मिलेगी. इसलिए समय के अंदर ही इस सुविधा का लाभ उठा लें.
इसके बाद एनटीए ने ये भी कहा है कि आवेदन में सुधार के लिए जिस एरिया में जो एडिशनल फीस नियमों के मुताबिक दी जानी है, उसका भुगतान जरूर केरं. ऐसा न करने पर प्रक्रिया कंप्लीट नहीं मानी जाएगी. ये भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करें
कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क
एनटीए ने फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी साझा किया है. कहीं कोई समस्या हो तो इन पर संपर्क कर सकते हैं. फोन नंबर है – 011-40759000/011-69227700. ईमेल एड्रेस है – ugcnet@nta.ac.in.
यह भी पढ़ें: मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI