UGC NET 2024: 18 जून को होगी यूजीसी नेट परीक्षा, एग्जाम देने से पहले जान लें ये नियम, वर्ना हो सकती है परेशानी
UGC NET Exam 2024 Guidelines: आज से दो दिन बाद यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होना है. एग्जाम देने जाने से पहले कुछ बातों पर गौर फरमा लें वर्ना आपको एग्जाम हॉल में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
UGC NET 2024 Exam Day Instructions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज से दो दिन बाद यानी 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन करेगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने किसी वजह से अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड न किए हों, वे फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - ugcnet.nta.nic.in. यहां से एग्जाम के बारे में डिटेल में जानकारी भी पता की जा सकती है.
ये टिप्स आएंगे आपके काम
यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड के पीछे एग्जाम से संबंधित कई सारे निर्देश दिए होंगे. इनको ठीक से पढ़ लें और इनका पालन करें वर्ना एग्जाम वाले दिन आपको परेशानी हो सकती है. साथ ही नोट कर लें कुछ काम के टिप्स.
- एडमिट कार्ड पर दिए रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही केंद्र पहुंच जाएं. घर से निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर चलें ताकि रास्ते में किसी प्रकार की बाधा आने पर भी आप लेट न हों.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो या इसमें कहीं कोई कमी दिखायी दे तो समय रहते एनटीए से संपर्क कर लें. इसके लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है – ugcnet.nta.ac.in या ugcnet.ntaonline.in.
- इसके साथ ही आप इस ईमेल पर मेल भी कर सकते हैं – ugcnet@nta.ac.in. ईमेल के अलावा इन फोन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है – 011 – 40759000.
- 18 जून को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की.
- अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर ले जाएं जो आपको अटेंडेंस शीट पर लगाना होगी. जो फोटो एडमिट कार्ड पर लगी है उसी की कॉपी साथ ले जाएं.
- इसके साथ ही एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी जरूर अपने साथ रख लें. अगर कोई और सर्टिफिकेट जैसे पीएडब्ल्यूबीडी वगैरह अप्लाई होता है तो वो भी साथ जरूर ले जाएं.
- ऐसे कपड़े न पहनें जिनमें बहुत सारी और बड़ी बटने हों और जिनमें बड़ी- बड़ी खूब सारी जेबे हों. इसके अलावा जूते पहनकर केंद्र न जाएं, न ही हील्स पहनें या मोटे सोल के जूते.
- कोई भी कीमती सामान जैसे मोबाइल फोन, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, महंगी ज्यूलरी जैसा सामान भी अपने साथ न रखें.
- किसी तरह की कॉपी-किताब, नोट्स या संबंधित सामग्री भी साथ न ले जाएं.
- पेपर खत्म होने तक एग्जम हॉल नहीं छोड़ सकते और शिफ्ट शु होने के कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं.
- कोई खास कपड़ा जैसे पगड़ी, हिजाब वगैरह पहनते हैं तो सेंटर पर चेकिंग के लिए समय से एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंचें.
यह भी पढ़ें: यूपी में निकले पंचायत सहायकों के 4821 पदों के लिए शुरू हुए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI