NTA To Announce UGC NET Re-Exam 2024 Date Soon: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन बीती 18 तारीख को किया गया था. हालांकि कुछ समय बाद ही परीक्षा रद्द कर दी गई. उसके बाद से ही कैंडिडेट्स को री-एग्जाम का इंतजार है. जल्द ही यूजीसी नेट पुन: परीक्षा की तारीख जारी हो सकती है. री-एग्जाम की डेट के साथ ही एडमिट कार्ड रिलीज की डेट भी जारी होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


नोट कर लें काम की वेबसाइट


यूजीसी नेट परीक्षा से संबंधित कोई भी अपडेट जानने के लिए या रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in. यहां से आपको सारी जानकारियां और सारे अपडेट मिल जाएंगे.


किस डेट पर हो सकता है एग्जाम


यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन फिर से कब होगा इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं साझा की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो री-एग्जाम 20 जुलाई के दिन आयोजित किया जा सकता है. ये भी जान लें कि ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव हो सकता है. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.


एडमिट कार्ड कब होंगे जारी


यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा और इसके लिए एडमिट कार्ड भी फिर से रिलीज होंगे. प्रवेश-पत्र कब परीक्षा से दो से तीन दिन पहले जारी हो सकते हैं. री-एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को फिर से प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने होंगे और इनकी मदद से ही वे एग्जाम में बैठ सकते हैं.


फिर से ना हो कोई गड़बड़ी


यूजीसी नेट परीक्षा में फिर से कोई गड़बड़ी ना हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस वजह से भी नयी परीक्षा तारीख जारी होने में समय लग सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित होगी जिसके लिए परीक्षा तारीख का ऐलान जून के अंत तक किया जा सकता है.


क्यों रद्द हुआ था एग्जाम


यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने के पीछे कारण पेपर लीक था. डार्कनेट पर पहले ही पेपर लीक हो गया था. इसके बाद ही एनटीए ने एग्जाम रद्द कर दिया. देश में चल रहे वर्तमान माहौल को देखते हुए पेपर रद्द करना जरूरी था क्योंकि नीट के बाद एक और एग्जाम में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं का जाती. हालांकि परीक्षा रद्द होने से 11 लाख के करीब कैंडिडेट्स प्रभावित हुए हैं और उनमें एग्जाम कैंसिल होने को लेकर नाराजगी है.


यह भी पढ़ें: अब UPSC एग्जाम होगा नकलप्रूफ, चीटिंग रोकने के लिए किए गए खास इंतजाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI