UGC-NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने यूजीसी नेट परिक्षा की री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दी है. यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में करवाई जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली शिफ्ट 9 -12 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी शिफ्ट 3-6 बजे तक चलेगी. सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल रखी गई है.  


इसके अलावा, एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी.


बता दें कि 18 जून को एनटीए ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि उसने 9.08 लाख उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट जून परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है. हालांकि, एक दिन बाद शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसे ऐसी सूचनाएं मिली थीं कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है और परीक्षा रद्द कर दी गई है.


 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी बताया था कि परीक्षा का प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था. गौरतलब है कि पिछली बार तक NTA असिस्टेंट प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और पीएचडी एडमिशन के लिए UGC NET परीक्षा CBT मोड में आयोजित करता था. हालांकि, एजेंसी ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि जून की परीक्षा पेन और पेपर मोड में और एक ही दिन में आयोजित की जाएगी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में यूनिवर्सिटी और दूसरी शिक्षण संस्थानों में जूनियर प्रोफेर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परिक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट में स्कोर करना जरूरी है. 


यूजीसी नेट 2024 के एडमिट कार्ड और अन्य जानकारी के बारे में प्रश्नों और नए अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 


अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: DU Admissions 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए प्रोसेस, यहां जान लें जरूरी बातें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI