UGC NET 2024: अगले साल जून महीने की इन तारीखों पर होगा एग्जाम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
UGC NET Exam 2024 Dates Out: यूजीसी अध्यक्ष ने नेट परीक्षा 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है. इसके मुताबिक एग्जाम जून महीने के दूसरे हफ्ते से आयोजित किए जाएंगे.
UGC NET Exam 2024 Dates Announced: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने इस बारे में घोषणा की है. इसके मुताबिक साल 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 जून से किया जाएगा. एग्जाम 10 जून से लेकर 21 जून 2024 के बीच आयोजित होंगे.
ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैठते हैं. इसके साथ ही यूजीसी अध्यक्ष ने और भी बड़ी परीक्षाओं की तारीख रिलीज की हैं.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है - ugcnet.nta.nic.in. हालांकि अभी इसे अपडेट होने में समय लगेगा क्योंकि हाल ही में ये खबर प्रकाशित हुई है. परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा. कुछ ही समय में नोटिफिकेशन रिलीज हो सकता है.
इतना शुल्क देकर कर सकेंगे अप्लाई
यूजीसी नेट परीक्षा के विषय में ठीक-ठीक जानकारी नोटिस रिलीज होने के बाद ही पायी जा सकती है पर पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए हम कुछ सूचनाएं साझा कर रहे हैं. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी कैटेगरी के लिए ये 550 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 275 रुपये है. ये एग्जाम साल में दो बार आयोजित होता है.
कैसा होता है पेपर पैटर्न
ये परीक्षा कुल 180 मिनट की होती है जिसमें दो पेपर होते हैं. पहला पेपर 100 मार्क्स का और दूसरा पेपर 200 मार्क्स का होता है. पेपर वन में 50 एमसीक्यू और पेपर टू में 100 एमसीक्यू पूछे जाते हैं. अगर एग्जाम शिफ्ट की बात करें तो पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होती है. हर सही जवाब के लिए +2 मिलता है और निगेटिव मार्किंग नहीं है.
यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप की जरूरत है तो इन ऑप्शंस पर डालें नजर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI