UGC NET 2020 Admit Card Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की नेट परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि एनटीए ने यह एडमिट कार्ड 24 और 25 सितंबर 2020 को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ugcnet.nta.nic.in. अभी केवल इन दोनों दिनों की परीक्षा का एडमिट कार्ड ही रिलीज हुआ है, बाकि परीक्षाओं का एडमिट कार्ड कुछ समय बाद जारी होगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


यूजीसी नेट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Download Admit Card for UGC NET June 2020.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस नये पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स सही-सही और सावधानी से भर दें.

  • इतना करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

  • सबमिट का बटन दबाते ही आपका यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की आयोजन तिथि 16 सितंबर तय की थी लेकिन इसी दिन आईसीएआर परीक्षा भी आयोजित होनी थी. कई छात्र ऐसे थे जो दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे थे इसलिए उन्होंने परीक्षा तारीख बदलने की प्रार्थना की थी. इसे स्वीकार कर लिया गया और यूजीसी नेट परीक्षा को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया.


IAS Success Story: पहले IFS और फिर IAS, ऐसे पार किया दिव्यांशु ने UPSC का यह सफर

IAS Success Story: पहले प्रयास में एक साल की तैयारी से 22 साल की अनन्या बनीं UPSC टॉपर, जानते हैं कैसे

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI