यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या यूजीसी नेट 2021 के एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर 2021  यानी आज जारी किए जा सकते है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा के दिसंबर / जून साइकिल के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी. हालांकि रिलीज की तारीख को लेकर अभी तक को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये पूरी संभावना है कि आज यूजीसी नेट 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.  उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


गौरतलब है कि यूजीसी नेट 2021 परीक्षाएं 6 अक्टूबर  2021 से शुरू होंगी, लेकिन कुछ परीक्षाओं के अन्य परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण इन्हें री-शेड्यूल किया गया है. कुल मिलाकर, परीक्षाएं 19 अक्टूबर 2021 को समाप्त होंगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.


यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 महत्वपूर्ण तारीखें



  1. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 1 अक्टूबर  2021

  2. यूजीसी नेट परीक्षा 2021 अक्टूबर 6 - 8 और 17-19 अक्टूबर  2021


उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. हालांकि परीक्षा की तारीखें फाइनल हैं और रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार हैं.


UGC NET 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड' (डायरेक्ट लिंक बाद में एक्टिव किया जाएगा).

  • अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

  • आपका UGC NET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर भी रख लें.


उम्मीदवार ध्यान दें कि UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड में परीक्षा और परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स होंगी. इसमें पर्सनल डिटेल्स, वेन्यू, एग्जाम टाइम आदि शामिल होंगे. अगर डिटेल्स में कोई गड़बड़ी मिलती है तो उम्मीदवारों को इसकी सूचना एग्जाम कंडक्टिंग अथॉरिटी को देनी होगी.


ये भी पढ़ें


TS PGECET 2021: तेलंगाना स्टेट PGECET 2021 पहले राउंड की काउंसलिंग 4 अक्टूबर से होगी शुरू- रिपोर्ट्स


DU First Cut off List 2021 : UG कोर्सेस में एडमिशन की फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट आज, यहां स्टेप बाय स्टेप समझें प्रवेश प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI