नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) द्वारा जल्द ही यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2020 की परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जा सकती है. गौरतलब है कि ये परीक्षा यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न इंडियन यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलोशिप के पद की एलिजिबिलिटी के लिए आयोजित की जाती है.
जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि का भी होगा ऐलान
बता दें कि यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट पहले देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर 81 विषयों में 2 मई से 17 मई 2021 के बीच निर्धारित किया गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2021 को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है. परीक्षा की नई तारीख के अलावा यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित संभावित तिथि का भी ऐलान किय़ा जा सकता है.
ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बता दें कि कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए यूजीसी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक करते रहें. ध्यान रहे कि यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
अभ्यर्थी ऐसे करें अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड:
1-यूजीसी NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
2- एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, रजिस्टर्ड उम्मीदवार साइन इन करें.
4- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ व कैप्चा कोड डालकर एंटर कर दें.
5- ऐसा करते ही अभ्यर्थी का एडमिट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट भी ले लें
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI