UGC NET Admit Card 2022 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2021, जून 2022 के चौथे चरण के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन  8 और 10 अक्टूबर को होना है. उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड आवेदन संख्या और जन्म तिथि के की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.


यूजीसी नेट की ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इसमें कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, सहयोग, जनसांख्यिकी, विकास योजना, विकास अध्ययन, अर्थमिति, अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र, विकास अर्थशास्त्र, व्यवसाय अर्थशास्त्र और इतिहास विषय शामिल हैं. वहीं, दूसरी पाली में बिजनेस इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा शामिल है. जबकि 10 अक्टूबर को इतिहास के पेपर की दोनों पालियों में परीक्षा होगी.


बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश
उम्मीदवार ध्यान रखें की बिना एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा. इसलिए वह याद से परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र लेकर जाएं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000/011-6922770 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और लॉगिन करें.

  • स्टेप 4: फिर छात्र की स्क्रीन पर उसका एडमिट कार्ड आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: आखिर में छात्र एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


ये भी पढ़ें:


​​MSME Jobs 2022: एमएसएमई में निकली सीनियर इंजीनियर सहित कई पद पर वैकेंसी, यहां पढ़े डिटेल्स


​​CIL Recruitment 2022: CIL में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव सहित 66 पद पर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI