UGC NET Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि तकनीकी कारणों व अधिक बारिश के चलते चार एग्जाम सेंटर पर यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून सत्र की पुनः परीक्षा 4 सितंबर को चार परीक्षा केंद्रों पर होगी. ये परीक्षा उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु में आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन दूसरी पाली में किया जाएगा. यूजीसी नेट री एग्जाम के अभ्यर्थियों का रोल नंबर और परीक्षा शहर नहीं बदला गया है.
UGC NET Admit Card 2024: कहां रद्द हुई थी परीक्षा?
27 अगस्त को होने वाली परीक्षा भारी बारिश और तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई थी. जामनगर में भारी बारिश और जलभराव के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी. जबकि तमिलनाडु के जैनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिंडीगुल और राजस्थान के शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कूकस, जयपुर केंद्र पर तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी. वहीं, यूपी के वाराणसी के डॉ. घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भी तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी.
किस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एग्जाम डे एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल डिटेल्स - जन्मतिथि और आवेदन संख्या दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार को सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड को चेक करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI