यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) की परीक्षा का आयोजन जून के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. इस बार दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकल की परीक्षा संयुक्त रूप से कराई जाएगी. दरअसल कोरोना महामारी से पहले नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी. लेकिन महामारी की वजह से पिछले कुछ सालों से यह सिस्टम बदल गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेट परीक्षा की तारीखों का फैसला लेने के बाद डेटशीट जारी करेगी. अगले कुछ दिनों में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है.
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, "दिसंबर 2021 और जून 2022 के विलय किए गए चक्रों के लिए अगला यूजीसी-नेट जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. एनटीए द्वारा तारीखों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सटीक कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी." परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और एक बार घोषित होने के बाद एप्लीकेशन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर सक्रिय हो जाएगा.
नेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश के कॉलेजों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. JRF के पद के लिए UGC NET प्रमाणपत्र तीन साल के लिए वैध है. वहीं सहायक प्रोफेसर और लेक्चररशिप के पद के लिए प्रमाण पत्र जीवन भर वैध होता है. पिछले साल भी यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्रों को मिला दिया गया था और परीक्षा 17 महीने की अवधि के बाद आयोजित की गई थी. कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा में लंबे समय तक देरी हो रही थी. यूजीसी नेट को पिछले साल चार बार स्थगित किया गया था.
KVS क्लास 1 एडमिशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
JNVST Admit Card 2022: क्लास 6 के एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI