UGC NET December 2022 Registration Begins: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - ugcnet.nta.nic.in. हाल ही में यूजीसी ने नेट परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी करके परीक्षा तारीखों के विषय में जानकारी दी थी और अब रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.


यहां देखें जरूरी तारीखें


यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2023 है. इस तारीख को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. कैंडिडेट्स एप्लीकेशन में सुधार 19 और 20 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं. फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में एग्जाम सेंटर का शहर रिलीज कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से फरवरी 2023 महीने के दूसरे हफ्ते से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


इन तारीखों पर होगा एग्जाम


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच में करेगी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी और एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 से शाम 6 बजे तक की. 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा.


देना होगा इतना शुल्क


जनरल यानी अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1100 रुपये देने होंगे. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 550 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 275 रुपये शुल्क देना होगा.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugcnet.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – UGC NET December 2022 एप्लीकेशन लिंक.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरना शुरू करें.

  • अब रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.

  • फॉर्म भरने के बाद फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अंत में फॉर्म को चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई. इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इंजीनयरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI